इरफान अंसारी रिपोर्टर

अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारियों का परिचय देते हुए प्रगतिशील मुस्लिम सामाजिक संगठन जज़्बा सोशल फाउंडेशन, उज्जैन ने तेज़ गर्मी को ध्यान में रखते हुए पंछियों के लिए जल्पात्र का वितरण किया।जज़्बा महिला विंग की श्रीमती रुबीना सरफराज और श्रीमती शाहिदा नईम ने बताया कि एक निजी गार्डन में हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक उषा राज मैडम और विशेष अतिथि श्रीमती नूरी खान और बुशरा ज़मीर उल हक थीं। इस मौके पर उषा राज मैडम ने पं छियो के लिए भीषण संकट के समय किए गए इस पारमार्थिक काम की भूरी भूरी प्रशंसा की। श्रीमती नूरी खान ने जज़्बा महिला विंग के कामों को समय की आवश्यकता बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेहबा शादाब सिद्दीकी ने करते हुए भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में श्रीमती फरहा इसरार शेख, नाज़नीन इंसाफ कुरैशी, समीना अल्ताफ कुरैशी,इरशाद अरशद खान, अफ़शा जावेद कुरैशी,शबनम सादिक खान, शमा अबुल हसन, शाइस्ता सबी उल हसन,फरीमा समीर उल हक,शबनम वसीम अब्बास,सरताज शफीक खान, सबा तनवीर शेख,रिजवाना ज़फ़र आलम अंसारी, रशीदा अत हर आलम अंसारी, रुकसाना हारून नागोरी, कौसर मंसूर हुसैन, शगुफ्ता फरीद, आदि उपस्थित थे।
More Stories
भाजपा के पटपडा मंडल की कामकाजी बैठक का आयोजन मांडईमाल में हुआ/संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/उमरेठ/परासिया
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर