पुलिस चौकी घोड़ाडोंगरी थाना सारणी
पीपरी गांव में नल जल योजना की मोटर एवं केबल चुराने वाले चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घोड़ाडोंगरी। पिपरी गांव में नल जल योजना की मोटर एवं केबल चुराने वाले चोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। वहीं पुलिस ने चोरी का माल भी बरामद कर लिया है।
पुलिस चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर ने बताया कि
पिपरी गांव में नल जल योजना की 3 एचपी की मोटर एवं केबल 4 एवं 5 की दरमियानी रात चोरी हो गई थी। ठेकेदार द्वारा इस मामले की जांच घोड़ाडोंगरी पुलिस चौकी में की गई थी।श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सिमाला प्रसाद के निर्देशन एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी, श्रीमान एसडीओपी सारणी रोशन कुमार जैन एवं श्रीमान सारणी थाना प्रभारी रत्नाकर हिंग्वे के मार्गदर्शन में पिपरी में हुई चोरी के मामले की विवेचना शुरू की गई।
जिसके बाद पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने इस मामले में आरोपी मन्सू पिता लत्तु सलाम 23 बेहडीढाना घोड़ाडोंगरी को गिरफ्तार किया। आरोपी के द्वारा बताया गया कि पीपरी बोर वेल से मैं और मेरे एक साथी ने मिलकर नल जल की मोटर एवं केबल और रस्सी चुराकर घर ले गए थे। आरोपी के कब्जे से मोटर एवं रस्सी बरामद कर ली गई है। एक अन्य आरोपी की।तलाश की रही है। पुलिस फरार आरोपी की भी जल्द गिरफ्तारी करने एवं चोरी का अन्य माल बरामद करने का प्रयास कर रही है।
आरोपियों की गिरफ्तारी में चौकी प्रभारी नेपाल सिंह ठाकुर, एएसआई संत कुमार परतेती, आरक्षण प्रधान भजन लाल चौहान आरक्षक सतीश वाड़िया, सुरेश उइके, विनीत चौधरी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश