बरही नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 13 की रहने वाली श्रीमती सरस्वती राय पति जगदीश प्रसाद राय उम्र 50 साल वार्ड क्रमांक 13 के मूल निवासी है सरस्वती राय मनिहारी का काम करती है रोजाना की तरह ग्रामीण क्षेत्र पर मनिहारी का सामान लेकर गई थी 8/6/2022 को सुबह 6:00 बजे घर से निकली थी आज तक ना पता है परिजनों ने ढूंढ ढूंढ कर परेशान हो गए फिर भी सरस्वती देवी का कोई पता नहीं चला फिर हालातों से परेशान होकर सरस्वती देवी के पति जगदीश राय ने बरही थाना में जाकर गुमशुदा की रिपोर्ट लिखा दी है जिस भी सज्जन को इसकी जानकारी लगे तत्काल इस नंबर पर जानकारी अवश्य दें किसी का घर बेघर होने से बच जायेगा
मोबाइल no 9981037354


कटनी से ब्यूरो चीफ अनिल शर्मा की रिपोर्ट

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां