बैतूल से संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
पीएम मोदी के 8 वर्ष के कार्यकाल में कमजोर वर्ग के कल्याण का स्वर्णिम काल रहा : आनंद प्रजापति


बैतूल ,मोदी सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सुभाष वार्ड क्रमांक एक में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष आनंद प्रजापति की अध्यक्षता में एवं सांसद प्रतिनिधि अनिल सोनी सेक्टर प्रभारी बबलू मालवी वरिष्ठ भाजपा नेता छुट्टन यादव के आतिथ्य में हुई बैठक में मुख्य वक्ता आनंद प्रजापति ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के
8 वर्ष के मोदी काल मे कमजोर गरीब वर्ग के लिए स्वर्णिम काल रहा है और यह स्वर्णिम काल निरंतर चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कमजोर गरीब वर्ग के लिए बहुत सारी योजनाओं को धरातल पर उतारा है। जिससे कमजोर गरीब वर्ग का आधारभूत ढांचा ऊपर उठा है, मोदी ने वो सारी योजनाएं लागू करके कमजोर गरीब वर्ग को गरीबी रेखा से ऊपर उठाने का कार्य किया है। जिससे उनके जीवन यापन में सुधार आया हैं। पूर्व की सरकारों में इस वर्ग को सिर्फ वोटबैंक के रुप में इस्तेमाल किया लेकिन कभी ऊपर आने नही दिया लेकिन मोदी सरकार में इस वर्ग की पीड़ा समझ करके काम किया, आज यह वर्ग सभी वर्गों के सामने अपने आप को एक सम्मान नजर से देखता है। बैठक का संचालन कोटी बाजार मंडल महामंत्री सावनया सेषकर एवं आभार वार्ड अध्यक्ष रवि मकोड़े ने व्यक्त किया बैठक में मुख्य रूप से नन्हे यादव किरण खातरकर निलेश यादव लता पाटिल निलेश यादव सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं मातृशक्ति बहने उपस्थित रही
More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ