इरफान अंसारी की रिपोर्ट
वार्ड 3 में लोगो के बीच पहुँचे रफीक जागीरदार
निकाय चुनाव के घमासान के बीच उज्जैन वार्ड 3 में ओबिसी सीट होने के बाद कई माइनारिटी मैदान में उतरते दिखाई दे रहे है तो वही वार्ड के रफीक जागीरदार ने भी अपना मैदान में उतरने का मन बना लिया है जानकारी देते हुए जागीरदार ने बताया इस वार्ड में में बचपन से रहता हूँ यहाँ के लोग सीधे साधे लोग है इनके बीच कई नेता आए ओर गए आज तक इनकी तकलीफ़ को दूर करने वाला नही आया जो भी आया सिर्फ अपनी रोटी सेकी ओर चला गया में बस लोगो से एक अपील करता हूँ आप जिसे भी vote करे तो ध्यान रखें कोई भी सिर्फ आपको vote बैंक समझकर चुनाव लड़ता है तो वो कैसा है कितनी आप की समस्या सुनता है,क्या आपकी समस्या सुनकर कोई नेता बनकर सुनेगा या देखेगा या फिर आप के बीच ग़रीबी में रहने वाला ग़रीब की ज़रूरत समझेगा आगे आप को तय करना है 5 साल के लिए आप का आपके बच्चों का भविष्य दांव पे लगा देगा

More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल