इरफान अंसारी की रिपोर्ट
उज्जैन नगर निगम के चुनाव में वार्ड क्र 54 में कांग्रेस के पर्वेक्षक का रियाज़ खान द्वारा स्वागत किया गया

वरिष्ठ व समाज के प्रमुख क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता (नागझिरी) जे.के. मैरिज हाल में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम वार्ड क्र. 54 के कांग्रेस पर्यवेक्षक मुख्य अतिथि के रूप में रियाज खान उपस्थित थे कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष रवि भदौरिया इस
अवसर पर उपस्थित रहे।
अतिथि के रूप में मो. अकबर वल्ली, अंजु जाटवा, अजीतसिंह ठाकुर, इंसाफ कुरैशी (एडव्होकेट), हाजी जाकिर मंसूरी . वार्ड 54 के अध्यक्ष जफर कुरेशी । जफर कुरैशी के द्वारा पुष्प मालाओं से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया, जिनमें पप्पू भाई (मैकेनिक), शराफत शेख, भारतसिंह दरबार, राजा
भाई, भगवान परमार, सूरज जाधव, इदरीस कुरैशी , लतीफ पठान, इकबाल गांधी, रमेश देवड़ा, राजू खान, रियाज कुरैशी, अनवर बाबा, चांद बेग, सलमान
बेग आदि शामिल थे।
सभी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व समाजजनों द्वारा वार्ड क्र. 54 की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराया। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं व समाजजनों का पुष्प माला पहनाकर अभिनंदन किया गया पर्यवेक्षक रियाज खान ने बताया कि वार्ड क्र. 54 की ज्वलंत समस्या को कांग्रेस संगठन को अवगत कराया जावेगा। कांग्रेस उम्मीदवार का चयन निष्पक्ष ढंग से व स्थानीय वार्ड के जिम्मेदार लोगों की रायशुमार लेकर किया जावेगा। चुनाव में कांग्रेस के सभी लोग मिलजुलकर एकजुटता के साथ कांग्रेस उम्मीदवार को विजयी बनायेंगे।
More Stories
तुतलानी बने मोबाइल एसोसिएशन अध्यक्ष,कार्यकारणी का भी किया गठन
जेरोन क्षेत्र के ग्राम प्यासी खिरक में लगाया गया आयुर्वेद चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर
नगर के शिव मंदिरों पर मातृशक्ति कांवड़ यात्रा निकाल कर 7 से अधिक शिवलिंग पर चढ़ाया जल