बेटी और दामाद ही निकले मां के कातिल
थाना रानीपुर में दिनांक 06,06,22 के सुबह 9:00 बजे सूचना मिली थी कि पीपल खूटऻ की ढलान बंजारी माई के पास मेन रोड बैतूल में एक अज्ञात महिला का शव पॉलिथीन मैं बंधा मिला शव 6 से7 दिन पुराना लग रहा था मार्ग कायम कर जांच मैं लिया गया घटनास्थल पर उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर घटना हत्या प्रतीत हो रही थी मृतिका की शिनाख्त परिजन के द्वारा भागरती पति स्व राम रतन झर बड़े उम्र लगभग 60 साल निवासी पाथाखेड़ा हाल बैतूल की होना पाया गया मर्ग जांच के उपरांत मर्ग इंटीमेशन पंचनामा परिजनों के कथन एवं पीएम रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 111/22 धारा 302,201, भादवि का दिनांक 09/06/22 को कायम कर विवेचना में लिया गया
प्रकरण के अनुसंधान में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय एवं श्रीमान एसडीओपी महोदय के मार्गदर्शन पर अनुसंधान में पाया की मृतिका अपनी छोटी लड़की उषा वाई कर पति करण वाईकर के पास करीब एक माह पहले से रह रही थी चूंकि कुछ दिन पहले ही भागरथी झर बड़े द्वारा उसकी गांव की जमीन बेचकर उसके द्वारा छोटी पुत्री उषा वाईकर पति करण वाईकर के कोटक बैंक बैतूल के खाते में जमीन बिक्री की रकम 5 लाख 82 हजार रुपए जमा करवाए थे मृतिका उक्त राशि में से आधी रकम अपनी बड़ी पुत्री रेखा पाटील निवासी पाथाखेड़ा को देना चाहती थी इसी बात को लेकर दिनांक 29/05/22 को पुत्री एवं मां के बीच लड़ाई झगड़ा हुआ और पुत्री ऊषा वाईकर के द्वारा मां भागरथी को घर में मेरा के पत्थर से सिर में मार कर हत्या कर दी और पति करण वाईकर के साथ मिलकर शव को कार से जाकर बंजारी माई के आगे पीपल खूंटा के ढलान में फेंक दिया गया और पुलिस को गुमराह करने के लिए उषा वाईकर एवं करण के द्वारा दिनांक 01/06/22 को कोतवाली थाना नर्मदा पुरम में गुम इंसान की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवा दी गहन पूछताछ करने पर ऊषा वाईकर एवं उसके पति द्वारा जुर्म कबूल कर लिया गया जिसके चलते प्रकरण की विवेचना आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रानीपुर सरविंद धुर्वे ए एस आई भरत नाथ लक्ष्मण सा आर धनीराम आर तिलक आर महेश महिला आर सकून की विशेष भूमिका का योगदान रहा

More Stories
कलेक्टर श्री जांगिड़ के निर्देशन में आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जिले में चलाया गया दो दिवसीय विशेष अभियान
नवागत थाना प्रभारी के पदभार ग्रहण करते ही लाखो की अवैध शराब के साथ पकड़े दो आरोपी ,वाहन भी किया जप्त
पिपरनी के किसान परिवार के रोहित गहलोत का चयन नेशनल यूथ पार्लियामेंट के लिए हुआ