हरदा/सिराली सागौन लकड़ी का अवैध परिवहन करते पिकअप वाहन जप्त आरोपी वाहन छोड़कर फरार



सिराली रिपोर्टर ब्रजेश पाटिल
सिराली वन मंडल अधिकारी अंकित पांडे के मार्गदर्शन एवं उपवनमंडल अधिकारी दक्षिण ओमप्रकाश बिडारे के मार्गदर्शन में वन परीक्षेत्र अधिकारी मकड़ाई बीएस वर्मा एवं वन अमले के द्वारा घेराबंदी कर प्रातः 6:00 बजे वनोपज सागौन का परिवहन कर रही बोलेरो पिकअप एमपी 46 जी 1810 को भिरंगी रेलवे फाटक के पास जप्त की गई, बोलेरो में करीब 15 सागौन के लट्ठे 1.805 घन मीटर जिसकी मूल्य लगभग 1,11,000/ रुपए है, साथ ही 3 आरे एवं सैमसंग मोबाइल फोन भी जप्त किया गया, वन विभाग की टीम को देख तीनों आरोपी वाहन छोड़कर भाग गए वाहन राजा सूर्यवंशी निवासी पंधाना जिला खंडवा के नाम पर रजिस्टर्ड है, सागौन के पेड काटने का भी संदेह आरोपीयों पर लगाया जा रहा है, वन क्षेत्र निरीक्षण के दौरान वन परीक्षेत्र मकड़ाई की बीट ग्राम डाव्या में 3 सागौन के ठूंठ मिले तथा आसपास के क्षेत्र में वाहन के पहिए के निशान भी मिले, वही आरोपीयों द्वारा रोड मार्ग का उपयोग नहीं किया गया वन क्षेत्र में भी पहियों के निशान मिले फिलहाल मामले में अपराध प्रकरण क्रमांक 42500/04 दिनांक 12/06/22 दर्ज कर लिया गया आगे वाहन मालिक से पूछताछ एवं मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली जाएगी तथा आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा तथा वाहन को राजसात की कार्रवाई की जाएगी, वाहन का पिछा कर पकडने में अधिकारी के साथ वनरक्षक रामदयाल अटले, वनरक्षक राहुल गुर्जर, वपा मंतर सिंह जामोद, उवक्षे.भगवानदास धुर्वे, वनरक्षक तालिब मेमन,
संजय कुचबंदिया, सोमलाल भुसारे आदि मौजूद रहे,
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..