शेख़ आसिफ़ न्यूज़ 24×7इंडिया
*त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 हेतु प्रथम चरण का मतदान 25 जून को*
*मतदान दल गन्तव्य पर पहुंचे, मतदान की सभी तैयारियां पूर्ण*
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन-2022 के लिए प्रथम चरण का मतदान खण्डवा जिले के बलड़ी (किल्लौद), हरसूद एवं खण्डवा विकासखण्ड में 25 जून को सम्पन्न होगा। मतदान प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होकर अपरान्ह 3 बजे तक सम्पन्न होगा। मतदान दल अपने गन्तव्य स्थल पर शुक्रवार शाम तक पहुंच चुके है। जिला प्रशासन द्वारा मतदान संबंधी सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। इससे पूर्व खण्डवा विकासखण्ड के लिए मतदान सामग्री लेकर मतदान दल श्रीमती सुन्दरबाई गुप्ता हायर सेकेण्डरी स्कूल खण्डवा से शुक्रवार सुबह रवाना हुए। इसके अलावा विकासखण्ड हरसूद के लिए मतदान दल शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय बायपास रोड हरसूद एवं विकासखण्ड बलड़ी के लिए शासकीय मॉडल स्कूल किल्लौद से मतदान सामग्री लेकर रवाना हुए।
कलेक्टर श्रीमती रजनी सिंह ने मतदान दलों को शुभकामनाएं देकर रवाना किया। उन्होंने इस दौरान मतदान दलों को सामग्री वितरण के लिए परिसर में बने सेक्टर्स का जायजा लिया। श्रीमती सुन्दरबाई गुप्ता हायर सेकेण्डरी स्कूल खण्डवा में पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नंदा भलावे कुशरे, अपर कलेक्टर श्री एस.एल. सिंघाड़े, एसडीएम श्री अरविंद चौहान, रिटर्निंग अधिकारी सहित विभिन्न अधिकारी भी मौजूद थे।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश