इरफान अंसारी रिपोर्टर
कांग्रेस प्रत्याशी पार्षद पद पर वार्ड 30से लड़ रही नज़मा बी फ़िरोज़ पठान जब अपने वार्ड में जनसंपर्क के लिए निकलते हैं तब क्षेत्र की जनता का भव्य आशीर्वाद विजय होने का मिल रहा जनता से वादा कर रही आश्वासन नहीं दूंगी लेकिन आपके आशीर्वाद रूपी प्रसाद का विश्वास पर खरा उतर कर दिखाऊंगी और क्षेत्र में विकास की गंगा बहा दूंगी
आश्वासन तो नहीं दूंगी लेकिन विकास करके दिखाऊंगी फिर आपका आशीर्वाद रूपी प्रसाद एक बेटी एक बहू एक बहन के रूप में मिले ऐसा विकास करके दिखाऊंगी इसके साथ ही वार्ड में कई समय से विकास नहीं हो रहा रुके हुए विकास को आगे बढ़ाने का कार्य करूंगी जब हमारी टीम ने क्षेत्र में जाकर ऑडियंस पोल की ओपिनियन चली तब पता चला भव्य आशीर्वाद नज़मा बी फ़िरोज़ पठान को मिल रहा है निश्चित रूप से जनता उनको चयनित कर पार्षद बनाएगी और वार्ड 30 की दुर्दशा को एक अच्छी आदर्शवाद स्वच्छ सुंदर वार्ड बनाने का संकल्प लिया,
इसी के साथ
*जीत की ओर बढ़ रहे कदम*
*वार्ड क्रमांक 30 में डोर टू डोर जनसम्पर्क में लोगो का मिल रहा आशीर्वाद बेग़म बाग़ गेट नम्बर1 से बेग़म बाग़ गेट नम्बर 2 तक हर जाकर मुलाकात की ओर आने वाली 6 तारीख को हाथ के पंजे पर वोट देने की अपील की गई वार्ड के मतदाताओं द्वारा नजमा बी फिरोज पठान को जीत की मुबारकबाद ओर दुवाएं दी जा रही*
*वार्ड के समस्त परिवार वालो से गुज़ारिश है कसमे खिलाने वाले कसमे खाने वाले तो बोहत आएंगे मगर सच्चे दिल और नेक इरादे वाले को ही चुने*

More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल