बैतूल ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति की रिपोर्ट
मुलताई चुनाव में किया बड़ा फर्जीवाड़ा: जो नहीं थे मौजूद, उनका भी डल गया वोट, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, चुनाव निरस्त करने की मांग
बैतूल जिले की मुलताई जनपद पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत टेमझिरा ब में सरपंच पद के लिए हुए मतदान में फर्जीवाड़े का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों ने 20 से अधिक फर्जी वोटरों द्वारा मतदान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने चुनाव निरस्त किए जाने की मांग को लेकर नगर के मध्य से गुजरने वाले हाईवे पर चक्का जाम कर दिया। बस स्टैंड के सामने लगे जाम में ग्रामीण सहित महिलाएं भी शामिल थीं।
ग्रामीणों का कहना था कि चुनाव कराने वाले पीठासीन अधिकारी ने ग्रामीणों की आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया। बगैर आपत्ति पर विचार किए ही चुनाव संपन्न करा दिए। ग्रामीण हेमंत सिंह सोलंकी, दिलीप निगम, अनिल सिंह, केदार सिंह ने बताया कि मतदान केंद्रों पर उपस्थित एजेंटों को शक होने पर वह भाग गए। चक्का जाम दोपहर 12.45 बजे से शुरू हुआ।
ग्रामीणों का आरोप था कि गुणवंत पिता बाबूराव और जगत पिता महादेव मतदान केंद्र पर उपस्थित नहीं थे। उसके बावजूद दोनों के नाम का वोट डाल दिया गया। इस पर आपत्ति ली तो पीठासीन अधिकारी ने ग्रामीणों की आपत्ति निरस्त कर दी। ग्रामीणों ने फर्जी वोटिंग से हुए चुनाव को निरस्त कर सरपंच पद के लिए चुनाव कराए जाने की मांग की है।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल