बुध्दनाथ चौहान रिपोर्टर
प्रिय किसान भाईयों अपने नजदीकी उमरेठ तहसील की ग्राम पंचायतअपतरा के ग्राम चिखला डोमरी के रहने वाले रामाधार यादव ने कई वर्षों से दुधारू भैंस गाय को अपना देसी उपचार कर चेक किया है जैसे दूध नहीं देने इत्यादि पशुओं को पुरानी परंपराओं को अपनाते हुए देसी उपचार करते हैं जैसे अपनी दुधारू गाय भैंस दूध नहीं देना बछड़े बोदा बढ़िया को दूध नहीं पिलाना इत्यादि अपने गाय भैंस का दूध कम देना दूध के साथ खून आना अपनी दुधारू गाय या भैंस पैर मारना इत्यादि समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए पुरानी परंपराओं को अपनाते हुए कई वर्षों से किसान भाइयों के लिए निशुल्क सेवाएं देते आ रहे हैं श्री रामाधार यादव ग्राम चिखला डोमरी के रहने वाले हैं पटपड़ा से कुछ ही दुरी पर इनका निवास है अपनी गाय भैंस इत्यादि पशुओं की समस्याओं को लेकर एक बार जरूर मिले

More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल