महेश गणावा रिपोर्टर







(१) बताते चले बरझर मे बहोत चोरी हूई पर कभी भी कोई चोरी के आरोपी की पकड नही हूई पर आजाद नगर थाना प्रभारी व बरझर चोकी प्रभारी ने टीम गठ्ठीत कर कामयाबी हासील की बरझर चोकी प्रभारी के आते ही चोरी की गूत्थी सूलज गई पर क्या बरझर मे सबसे बडी चोरी पूर्व अध्यापक अकरम खान के यहा लाखो की चोरी को अघ्यात बदमाशो ने बडी पलानिग के साथ चोरी को अनजाम दिया था क्या पप्पू खान अहमीद खान की चोरी के आरोपी को पकडने मे कामयाब हूवे क्या इन सब चौरी के बदमाशो को पकड ने मे कामयाब होगे आये हम आप को बताते है कहा कहा वारदात हूईवारदात एक : क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बरझर में गत 30-31 जुलाई की रात दो मंदिरों के मेन गेट के ताले तोड़कर चोर एक चांदी का मुकुट, छह नग झूमर, चांदी की चूड़ी और भगवान को पहनाए गए पायजेब चुरा ले गए थे।
(२) वारदात दो : इसी रात चोरों ने एक अन्य मंदिर में दान पात्र से पांच हजार रुपये भी चुरा लिए थे।
(3) वारदात तीन : 8-9 सितंबर की रात बरझर निवासी इरशाद खान के घर में सेंध मारकर बदमाशों ने सोने-चांदी के दो लाख रुपये के जेवर ओर 50 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया था। इरशाद उस समय परिवार सहित घर में ही थे। मामले में पुलिस अब तक कोई सुराग हासिल नहीं कर सकी है।
(4) वारदात चारः पुलिस की चौकसी में कमी के कारण बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है। गत 12 सितंबर की रात छह बदमाश बरझर के सघन बस्ती वाले इलाके में रहने वाले करीम खान के घर में सेंध लगाकर घुस गए। इसके बाद यहां देशी कट्टा दिखाकर चोरी को अंजाम दिया। पुलिस इस मामले में भी अब तक एक आरोपित को नहीं पकड़ पाई हैआलीराजपुर जिले में चोरी और लूट �
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल