महेश गणावा रिपोर्टर







(१) बताते चले बरझर मे बहोत चोरी हूई पर कभी भी कोई चोरी के आरोपी की पकड नही हूई पर आजाद नगर थाना प्रभारी व बरझर चोकी प्रभारी ने टीम गठ्ठीत कर कामयाबी हासील की बरझर चोकी प्रभारी के आते ही चोरी की गूत्थी सूलज गई पर क्या बरझर मे सबसे बडी चोरी पूर्व अध्यापक अकरम खान के यहा लाखो की चोरी को अघ्यात बदमाशो ने बडी पलानिग के साथ चोरी को अनजाम दिया था क्या पप्पू खान अहमीद खान की चोरी के आरोपी को पकडने मे कामयाब हूवे क्या इन सब चौरी के बदमाशो को पकड ने मे कामयाब होगे आये हम आप को बताते है कहा कहा वारदात हूईवारदात एक : क्षेत्र की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत बरझर में गत 30-31 जुलाई की रात दो मंदिरों के मेन गेट के ताले तोड़कर चोर एक चांदी का मुकुट, छह नग झूमर, चांदी की चूड़ी और भगवान को पहनाए गए पायजेब चुरा ले गए थे।
(२) वारदात दो : इसी रात चोरों ने एक अन्य मंदिर में दान पात्र से पांच हजार रुपये भी चुरा लिए थे।
(3) वारदात तीन : 8-9 सितंबर की रात बरझर निवासी इरशाद खान के घर में सेंध मारकर बदमाशों ने सोने-चांदी के दो लाख रुपये के जेवर ओर 50 हजार रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया था। इरशाद उस समय परिवार सहित घर में ही थे। मामले में पुलिस अब तक कोई सुराग हासिल नहीं कर सकी है।
(4) वारदात चारः पुलिस की चौकसी में कमी के कारण बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है। गत 12 सितंबर की रात छह बदमाश बरझर के सघन बस्ती वाले इलाके में रहने वाले करीम खान के घर में सेंध लगाकर घुस गए। इसके बाद यहां देशी कट्टा दिखाकर चोरी को अंजाम दिया। पुलिस इस मामले में भी अब तक एक आरोपित को नहीं पकड़ पाई हैआलीराजपुर जिले में चोरी और लूट �
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो