अर्चितचौकीकर रिपोर्टर


विकास खंड मुलताई के ग्राम साईंखेड़ा, पोहर एवं देहगुड़ में बाल संस्कार शाला के शुभारंभ के साथ किसानों को बाटे फलदार पौधे*,, गायत्री परिवार मुल्ताई की विकास खंड समन्वय समिति द्वारा विकास खंड मुल्ताई के *प्रत्येक ग्राम में बाल संस्कार शाला अभियान के अंतर्गत आज* ग्राम देहगुड ,साईखेडा,एवम पोहर, में बाल संस्कार शाला का शुभारंभ ग्राम के गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं भूरेन्द मकोड़े,जितेंद् सोनी,गुलशन जी काले पवार मासाब,आदि की उपस्थिति में बाल संस्कार शाला का विधिवत शुभारंभ किया गया
जिस्मे ,बाल संस्कार शाला प्रभारी अविनाश खंडागरे ने बच्चों से कहा कि जीवन मे सब बनने का प्रयास किया जाये लेकिन उससे अधिक जरूरी है कि हमे एक अच्छा इंसान बनना चाहिए, युवा प्रकोष्ठ प्रभारी रामकिशोर बनखेड़े ने परम् पूज्य गुरुदेव के जीवन की बाते बताई,lवही ग्राम खेडीकोर्ट में किसानों को फलदार वृक्ष वितरित किये गए एवं गायत्री परिवार के श्री रामकिशोर बनखेडे ने पर्यावरण और प्रकृति को बचाने हेतु व्रक्छारोपण के महत्व को बताते हुए उपस्थित किसान भाई बहनों को फलदार पौधों का वितरण किया सभी ने पौधों को अपने खेतो में लगाकर पालने का संकल्प भी लियाl *,,,,,, मीडिया प्रभारी नारायण देशमुख गायत्री परिवार मुल्ताई*
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल