*दमुआ नगर में रहने वाली नन्ही बिटिया का सराहनीय एवम प्रेरणादायक देने वाली पहल।।
*राम मंदिर निर्माण के लिए दिए अपने जमा कियर हुए गुल्लक के पैसे*
आज राम मंदिर दमुआ कार्यालय में एक ऐसा भावुक क्षण आया कि दमुआ कार्यालय में एक नन्ही बच्ची दमुआ नगर में रहने वाली बिटिया जिसका नाम *यशस्वी साहू* पिता संतोष साहू उम्र 9 वर्ष वार्ड नं 10 जिन्होंने अपने खर्चे के पैसे जो उनको प्रतिदिन मिलते थे उसको गुल्लक में जमा किया था और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के मंदिर निर्माण के लिए चल रहे अभियान में अपना योगदान देने के लिए आज भगवान राम के निर्माण में अपना निधि समर्पण किया । जिसको देख कर सभी रामसेवक भावुक हो गए और हमारा समर्पण भाव उनके सामने बहुत छोटा महसूस हुआ ।। जुन्नारदेव से दीपक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
More Stories
ग्राम पंचायत खजरी अंतू के पूर्व सरपंच एवं कृषक दुर्गा प्रसाद यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
*‼️छिन्दवाड़ा विशेष पुलिस टीम ने 05 वर्षों से फरार एक्सीडेंट के प्रकरण में वांछित 5,000/- रुपये ईनाम उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार।
उमरेठ तहसील क्षेत्र के ग्राम खजरी अंतू (चाकाढाना) पहुंचे उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला जी