*दमुआ नगर में रहने वाली नन्ही बिटिया का सराहनीय एवम प्रेरणादायक देने वाली पहल।।
*राम मंदिर निर्माण के लिए दिए अपने जमा कियर हुए गुल्लक के पैसे*
आज राम मंदिर दमुआ कार्यालय में एक ऐसा भावुक क्षण आया कि दमुआ कार्यालय में एक नन्ही बच्ची दमुआ नगर में रहने वाली बिटिया जिसका नाम *यशस्वी साहू* पिता संतोष साहू उम्र 9 वर्ष वार्ड नं 10 जिन्होंने अपने खर्चे के पैसे जो उनको प्रतिदिन मिलते थे उसको गुल्लक में जमा किया था और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के मंदिर निर्माण के लिए चल रहे अभियान में अपना योगदान देने के लिए आज भगवान राम के निर्माण में अपना निधि समर्पण किया । जिसको देख कर सभी रामसेवक भावुक हो गए और हमारा समर्पण भाव उनके सामने बहुत छोटा महसूस हुआ ।। जुन्नारदेव से दीपक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
More Stories
शासकीय हाई स्कूल गाजनडोह में छात्र/छात्राओं को मिली साइकल पाकर खिल उठे बच्चों के चेहरे
भाजपा के पटपडा मंडल की कामकाजी बैठक का आयोजन मांडईमाल में हुआ/संवाददाता/पंकज दुबे/मोरडोंगरी/उमरेठ/परासिया
नशे से दूरी,हैं जरूरी जागरूकता अभियान चलाकर उमरेठ पुलिस द्वारा दी गई जनता को जानकारी