*दमुआ नगर में रहने वाली नन्ही बिटिया का सराहनीय एवम प्रेरणादायक देने वाली पहल।।

*राम मंदिर निर्माण के लिए दिए अपने जमा कियर हुए गुल्लक के पैसे*
आज राम मंदिर दमुआ कार्यालय में एक ऐसा भावुक क्षण आया कि दमुआ कार्यालय में एक नन्ही बच्ची दमुआ नगर में रहने वाली बिटिया जिसका नाम *यशस्वी साहू* पिता संतोष साहू उम्र 9 वर्ष वार्ड नं 10 जिन्होंने अपने खर्चे के पैसे जो उनको प्रतिदिन मिलते थे उसको गुल्लक में जमा किया था और मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के मंदिर निर्माण के लिए चल रहे अभियान में अपना योगदान देने के लिए आज भगवान राम के निर्माण में अपना निधि समर्पण किया । जिसको देख कर सभी रामसेवक भावुक हो गए और हमारा समर्पण भाव उनके सामने बहुत छोटा महसूस हुआ ।। जुन्नारदेव से दीपक श्रीवास्तव की रिपोर्ट

More Stories
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में एक गर्भवती माता ने चार बच्चे को जन्म दिया।
आलमारी,कुलर सुधारने वाले गिरोह ने कि थी दिन मे चोरी कोतवाली पुलिस ने 5,50,000/- के माल सहित अनुपपुर ,बालाघाट से किये गिरफ्तार
पेंचव्हेली ट्रेन को गोंदिया तक बढ़ाने अटल बिहारी प्रेरणा मंच के राष्ट्रीय संयोजक राजेन्द्र अग्रवाल ने रेल मंत्री को लिखा था पत्र