*तामिया रेनीखेड़ा के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई*
तामिया रेनीखेड़ा के पास तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई,मालाखेड़ी,होशांगाबाद निबासी Y, M श्रीवास्तव पिता S श्रीवास्तव को आई गंभीर चोटकार में अकेले ही थे गवर्नमेंट फील्ड आफिसर घटना की सूचना मिलते ही माहुलझिर थाने की frv100 डायल घटना स्थल पर पहुचकर पायलेट अरविंद साहू व आरक्षक गजेंद्र पन्द्राम के द्वारा घायल व्यक्ति को कार से निकाल कर तामिया तत्काल तामिया स्वास्थ्य केंद्र लाया जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यक्ति को छिंदवाड़ा हॉस्पिटल रिफर कर दिया गया।घटना लगभग 12,30 बजे की बताई जा रही है।
बाइट-बी एम ओ तामिया
बाइट-आरक्षक माहुलझिर
तामिया से आकाश मँडराह की रिपोर्ट
More Stories
ग्राम पंचायत खजरी अंतू के पूर्व सरपंच एवं कृषक दुर्गा प्रसाद यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
*‼️छिन्दवाड़ा विशेष पुलिस टीम ने 05 वर्षों से फरार एक्सीडेंट के प्रकरण में वांछित 5,000/- रुपये ईनाम उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार।
उमरेठ तहसील क्षेत्र के ग्राम खजरी अंतू (चाकाढाना) पहुंचे उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला जी