शिवराज जी का जन्मदिवस भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल जुन्नारदेव द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाया गया ।
भाजपा नगर मंडल जुन्नारदेव ने माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी का जन्मदिवस सेवादिवस के रूप में मनाया।
नगर मंडल ने स्थानीय दीनदयाल पार्क में पौधारोपण और स्वास्थ्य केंद में फल वितरण कर लंबी आयु की कामना की।
जुन्नारदेव- मध्यप्रदेश की जनता की सेवा में हमेशा तत्पर रहने वाले, सुशासन के पर्याय,जन प्रिय लोकनायक माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी (मामा जी) का जन्मदिवस भाजपा नगर मंडल के तत्वाधान में स्थानीय दीनदयाल पार्क में पौधा रोपण कर मनाया गया। पार्क में सबसे पहले शिवराज जी के छाया चित्र पर तिलक लगा कर भगवान से उनकी लंबी आयु और उत्तम स्वस्थ की कामना करते हुए उपस्तिथ भाजपा जनो ने पौधा रोपण किया। तत्पश्चात स्वास्थ केंद्र में मरीजों ओर उपस्तिथ जनो को फल वितरण किया गया , इस अवसर पर नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन ने शिवराज जी की जनकल्याणकारी और समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास को पहुँचाने के उद्देश्य से चलाई जा रही योजनाओं का जिक्र करते हुए शिवराज जी को हर वर्ग और समुदाय का नेता बताया। इस अवसर भाजपा के सभी वरिष्ठजन , पदाधिकारी , मातृशक्ति और युवा कार्यकर्ता उपस्तिथ थे ।
जुन्नारदेव से दीपक श्रीवास्तव की रिपोर्ट
More Stories
ग्राम पंचायत खजरी अंतू के पूर्व सरपंच एवं कृषक दुर्गा प्रसाद यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
*‼️छिन्दवाड़ा विशेष पुलिस टीम ने 05 वर्षों से फरार एक्सीडेंट के प्रकरण में वांछित 5,000/- रुपये ईनाम उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार।
उमरेठ तहसील क्षेत्र के ग्राम खजरी अंतू (चाकाढाना) पहुंचे उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला जी