बटकाखापा में यूरिया वा महुआ खाकर 5-6 गायों की मौके पर मौत
बटकाखापा— यूरिया व महुआ खाकर 5-6 गायों की मौके पर मौत मामला बटकाखापा क्षेत्र का मृत गायों को देखने के लिए क्षेत्र के ग्राम वासियों की लगी तादाद मौके पर पहुंचे बटकाखापा सरपंच प्रकाश सरेआम बटकाखापा थाना प्रभारी आर के नर्रे एस आई नेतराम ठाकुर दल बल के साथ और एनएसयूआई ब्लॉक अध्यक्ष लकी सूर्यवंशी राजा सूर्यवंशी विजय सूर्यवंशी और भी क्षेत्र के जनप्रतिनिधि पुलिस ने मृत गाय देखकर आसपास तलाश किए अज्ञात व्यक्ति जल्द ही बटकाखापा पुलिस के द्वारा खुलासा किया जाएगा और बटकाखापा थाना प्रभारी के द्वारा मौके पर पशु विशेषज्ञ डॉक्टर को सूचना देकर तलब किया गया गायों को बचाने के लिए पूरा प्रयास किया गया मगर अत्याधिक मात्रा में महुआ और यूरिया चारा मिलाकर गायों को खिलाया गया जहां मौके पर सभी गायों की मौत हो गई और फिलहाल पुलिस जांच कर रही है जांच कर कार्रवाई की जाएगी और सभी गायों को पीएम के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी को पीएम के लिए भेज दिया गया,,,,।
More Stories
ग्राम पंचायत खजरी अंतू के पूर्व सरपंच एवं कृषक दुर्गा प्रसाद यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
*‼️छिन्दवाड़ा विशेष पुलिस टीम ने 05 वर्षों से फरार एक्सीडेंट के प्रकरण में वांछित 5,000/- रुपये ईनाम उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार।
उमरेठ तहसील क्षेत्र के ग्राम खजरी अंतू (चाकाढाना) पहुंचे उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला जी