ग्वालियर में 15 वर्ष मासूम के साथ युवक ने जोर जबरदस्ती किया दुष्कर्म।

दरअसल यह घटना ग्वालियर शहर के सदर इलाक़े की है. जहां युवक ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म (बलात्कार) किया गया. युवक और नाबालिक एक दूसरे को अच्छी तरह जानते थे. कुछ समय से दोनों में आपस में चक्कर चल रहा था . युवक ने 15 वर्ष मासूम को अनजान स्थान पर बुलाया. लड़की ने आने से युवक को मना कर दिया. लड़की ने मना कर दिया . में नहीं आउंगी युवक(आरोपी) नाराज हो गया. फिर एक दिन लड़की के परिजन घर में नहीं थे. युवक को मिल गया घर में आने का. युवक ने जोर जबरदस्ती करके नाबालिक दुष्कर्म (बलात्कार) किया. युवक (आरोपी) ने नाबालिक(लड़की) को जान से मारने की धमकी दी और जातिगत का अपमान किया. जब लड़की ने इस के बारे में आपने परिजनों को बताया. फिर परिजनों ने गिरवाई थाने में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस के खिलाफ धारा 376(2)एन,506 3/4पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
More Stories
प्राकृतिक सौंदर्य और श्रद्धा के संगम स्थल नलकेश्वर मंदिर पहुँचीं कलेक्टर श्रीमती चौहान
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही