बिहार के पटना में ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाना एक दारोगा को महंगा पड़ा. सिरफिरे युवक ने लाठी से दारोगा का सिर फोड़ दिया. मामला पटना हाईकोर्ट के मोड़ के पास का है. बताया जा रहा है कि युवक पैदल था लेकिन सड़क पर इधर-ऊधर हो रहा था. दारोगा बृजेश कुमार सिंह ने उसे सड़क से हटने को कहा इतनी सी बात पर युवक ने लाठी से उनपर हमला कर दिया.

दरअसल आम दिनों की तरह पटना हाईकोर्ट मोड़ के पास ट्रैफिक दारोगा बृजेश कुमार सिंह हेलमेट चेकिंग अभियान चला रहे थे. इसी दौरान एक युवक अपने हाथ में लाठी लेकर इधर-उधर घूम रहा था. दारोगा ने उसे समझाया कि बीच सड़क पर बाधा ना उत्पन्न करे. इसके बाद युवक ने लाठी से दारोगा को मारना शुरू कर दिया. दारोगा का सिर फूट गया और वे जमीन पर गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें गार्नियर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया गया.
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो