शेख़ आसिफ़ न्यूज़24×7इंडिया
नगर निगम उपायुक्त के निर्देश अनुसार बुधवारा बाजार आनंद नगर में की गई चालानी। कार्यवाही, 60 किलो अमानक पॉलीथिन कैरी बैग की जब्त लगातार कार्यवाही जारी। पढ़ें किन-किन दुकानदारों से कितना वसूला गया जुर्माना।
आज दिनांक 23-7-22 को प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियम 2016 सिंगल यूज प्लास्टिक के एलिमिनेशन के अंतर्गत अमानक प्लास्टिक के उत्पादन भंडारण के तहत दुकानों का निरीक्षण करने पर निम्न दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई कर लगभग 60 कि.ग्रा अमानक पॉलिथीन कैरी बैग जप्त की गई निम्न दुकानदारों पर जुर्माना कार्रवाई की गई
(1) शर्मा प्लास्टिक 5000 रु
(2) सकलेचा स्टेशनरी 500रु
(3) सेवा इन 500रु
(4) होजरी सागर 500रू
(5) योगेश अग्रवाल 500 रु
(6) शब्बीर खान 500 रु
(7) देवेंद्र तेजाराम 500 रु
(8) दादाजी मधुशाला 500 रु
(9) सांची पॉइंट 500 रु
(10) सद्गुरु डेरी 500 रु
इस प्रकार कुल आज दिनांक को प्लास्टिक जुर्माना कार्रवाई 9500 रु एवं गंदगी का जुर्माना 1800रु कुल कार्यवाही 11300 रु की उपायुक्त महोदय के निर्देश अनुसार बुधवारा बाजार आनंद नगर क्षेत्र में प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री मनीष पंजाबी श्री जाकिर अहमद एवं जोन प्रभारी अधिकारी श्री भुवन श्रीमाली श्री धीरज दवे श्री सखाराम भट्ट एवं वार्ड सुपरवाइजर लोकेश गाडे विकास गौसर विजय वर्मा के द्वारा उक्त कार्रवाई की गई।
More Stories
मुखबिर की सुचना पर नवागत थाना प्रभारी को मिली बड़ी सफलता थाना राजोद श्रेत्र में बड़े समय से हो रही बाईक चोरी में बड़ी सफलता हाथ लगी आरोपी गिरफ्तार*
महिलाओं को समाज की अग्रिम पंक्ति में लाना चाहिए – भावना साहू
कलेक्टर ने अतिवृष्टि से प्रभावित ग्रामों का दौरा किया एवं प्रभावित कृषकों को मुआवजे हेतु त्वरित सर्वे कराने के निर्देश