बालोद जिले में लगातार बारिश के बीच किसान अपने खेतों में बुवाई करने में लगे हैं वहीं आज जिले के बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धरमपुरा में खेत में मताई करते वक्त एक युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक ट्रैक्टर से धान बुआई के लिए मिट्टी पलटने ( मताई ) का काम कर रहा था कि अचानक ट्रैक्टर से उसका नियंत्रण हटा और ट्रैक्टर के नीचे दबने से ड्राइवर की मृत्यु हो गई.

दलदल में फंस गया था ट्रैक्टर
जिले के किसान इन दिनों खेतों में मताई का काम कर रहें हैं।. ड्राइवर मनोज कुमार कोर्राम ट्रैक्टर लेकर खेत में घुसा हुआ था। जहां दलदल अधिक होने के कारण ट्रैक्टर पलट गया और ड्राइवर ट्रैक्टर के नीचे दब गया। जब लोगों ने ट्रैक्टर पलटते देखा तब तुरंत जाकर युवक को निकालने की कोशिश की लेकिन कीचड़ अधिक होने के कारण समय रहते युवक को नहीं निकाल पाए जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई।
कीचड़ से बाहर निकाला गया शव
ट्रैक्टर पलटने के कारण ड्राइवर की लाश ट्रैक्टर के बीच में फंसा हुआ था। ट्रैक्टर पूरी तरह कीचड़ में समा गया था. लाश को निकालने के लिए आम जनता और पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी है। स्थानीय लोगों ने पूरे घटनाक्रम की सूचना बालोद थाने में दी। जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर रवाना हो हुई। मौके पर जांच पड़ताल की जा रही है।
More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो