विशाल भौरासे रिपोर्टर

*पानी रूकने वाले स्थानों पर मच्छर पैदा न हों*
स्वास्थ्य विभाग द्वारा वर्षाकाल में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए कदम उठाए गए हैं। सोमवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में इन बीमारियों से बचाव के उपाय बताए गए। इस दौरान कलेक्टर श्री अमनबीर सिंह बैंस ने कहा कि सभी सरकारी परिसरों का भौतिक सत्यापन किया जाए तथा पानी रूकने वाले स्थानों पर उचित उपचार कर मच्छर अथवा लार्वा को नष्ट किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि सभी सरकारी परिसरों, खासतौर पर स्कूलों, छात्रावासों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। इन परिसरों में कीचड़ न हो, ऐसे प्रबंध किए जाएं। उन्होंने कहा कि छात्रावासों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर विद्यार्थियों के सेम्पल लिए जाएं एवं उनका ब्लड टेस्ट करवाया जाए। आमजन में मलेरिया, डेंगू एवं चिकनगुनिया से बचाव के लिए आईईसी (सूचना, शिक्षा, संचार) गतिविधियां संचालित की जाए। बैठक में आमजन से इन बीमारियों से बचाव के लिए अपने घरों के आसपास पानी जमा नहीं होने देने एवं मच्छरों को नष्ट करने की अपील भी की गई।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल