नागेन्द्र द्विवेदी रिपोर्टर
*धारा पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही*।
श्री आशुतोष गुप्ता(भापुसे) पुलिस अधीक्षक महोदय, सतना के कुशल निर्देशन एवं श्री एस के जैन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय सतना, श्री लोकेश डाबर एसडीओपी मैहर के मार्गदर्शन पर मिली कामयाबी।

घटना विवरण- दिनांक 26.07.2022 की दरम्यानी रात्रि मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि कंटेनर क्रमांक एच आर 55 एस 365 मे बिना सुरक्षा दाना पानी के पशुओं को ठसाठस
क्रूरता पूर्वक भरकर जबलपुर से सतना तरफ लाया जा रहा है सूचना पर वाहन की चेकिंग हेतु अलाउद्दी न चौक के पास उक्त वाहन को घेराबंदी कर रोका गया जिसमे 02 लोग बैठे पाये गये कंटेनर को खोलकर देखा गया तो कंटेनर मे 05 नग काले रंग के पडा व 47 नग भैंसे क्ररतापूर्वक एक दूसरे से
सटी हुई लोड थी जिनके सुरक्षा दाना पानी का कोई इंतजाम नही था तथा मवेशी के परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किये । आरोपियों का कृत्य धारा 11(घ) पशु क्ररता निवारण अधिनियम एवं 34 ताहि के तहत दण्डनीय पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध किया गया।
More Stories
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त
उड़ता राजोद.. नशाखोरी..अब ओर चिंताजनक..धनी- मध्यमवर्गीय व गरीब वर्ग के अधिकांश युवा नशें के जंजाल में फंसे अंकुश जरूरी
अब फर्जी पत्रकारों पर होगी कारवाई जिसमे यूट्यूबरो की खेर नही