ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति
बड़ी चोरी: भोपाल गया था परिवार, चोरों ने किया सूना घर पूरा साफ, साढ़े तीन लाख के जेवरात और नकदी चुराई, लोगों में दहशत
बैतूल शहर के विनोबा वार्ड में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है। एक परिवार इलाज के लिए भोपाल गया था। इस बीच उनके सूने घर में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। चोर घर से लाखों के जेवरात और नकदी ले गए हैं। इस चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। सूचना पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेवानिवृत्त ग्राम सेवक मंशाराम साहू विनोबा वार्ड में गिरीश किराना स्टोर्स के पास रहते हैं।श्री साहू अपनी पत्नी निर्मला साहू के साथ 24 जुलाई को भोपाल गए थे। जहां श्री साहू को अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाना था। उनकी छोटी बिटीया कंचन दियावार भी भोपाल में रहती है। उससे भी मेल मुलाकात करना था। उनका बेटा रोहित साहू अपने निजी कार्य से पत्नी के पास हरदा गया था।
इस बीच उनके घर 26 जुलाई की रात्रि में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। अगले दिन 27 जुलाई को पड़ोसियों को चोरी के बारे में पता चला। यह जानकारी मिलने पर घर के सभी लोग 28 जुलाई को बैतूल पहुंचे। सूचना पर पुलिस सहित फोरेंसिंग टीम भी पहुंची और घर के सदस्यों के सामने तफ्तीश कर फिंगर प्रिंट लेकर गई है।
उनके घर में ऊपरी मंजिल पर किराएदार मनीष पंवार का परिवार रहता है। उनको भी इस बात की भनक नहीं लग पाई। घर के मुखिया मंशाराम साहू द्वारा लगभग 3 लाख 50 हजार रूपये की चोरी होने की बात कही गई है। इतनी बड़ी चोरी होने से पूरे क्षेत्र के लोग भरी दहशत में हैं।
यह समान गया चोरी
सोने के जेवरात : एक जोड़ी झाले वजन लगभग 6 ग्राम, दो नग अंगूठी वजन लगभग 5 ग्राम, 3 ग्राम, दस नग छोटे मणी पुराने, एक नग छोटा पेंडल वजन लगभग 3 ग्राम, चार नग नाक की लौंग, एक जोड़ी कान के कुंडल वजन लगभग 3 ग्राम, एक नग नथ वजन लगभग 1 ग्राम।
चाँदी के जेवरात : एक नग ब्रेसलेट वजन लगभग 60 ग्राम, एक नग कंगन वजन लगभग 60 ग्राम, एक नग चैन वजन लगभग 30 ग्राम, तीन नग चैन वजन लगभग 30 ग्राम, तीन नग डमरू ताबीज, चौदह नग सिक्के वजन लगभग 10 ग्राम प्रति नग, एक नग सिक्का वजन लगभग 5 ग्राम, तीन जोड़ी पैर पट्टी, पंद्रह जोड़ी बिछिया पुरानी, दस जोड़ी बिछिया नई।
घर का अन्य सामान : एक हाथ घड़ी टाईटन कंपनी की, एक हाथ घड़ी सोनाटा कंपनी की।
नकदी राशि : तीन पैकेट (300 नग 10-10 के सिक्के) – 3,000 रुपए, 5, 10, 20, 50, 100, 200, 500 के नोट और सिक्के लगभग नये एवं पुराने सभी कमरों की अलमारी और बच्चों की गुल्लकों से लगभग कुल मिलाकर राशि 1,00,000 रुपए।

More Stories
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल
खनियाधाना जनपद की ग्राम पंचायत बिशनपुरा में घोटाला 24,000 रुपये का खेल कचरा हटाने का दिखावा, पैसा निकाला, काम कुछ नहीं अब जांच हो, कार्रवाई हो, जवाबदेही तय हो