कलेक्टर ने विरधनपुरा में चल रहे दस्तक अभियान का औचक निरीक्षण किया
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
भिंड कलेक्टर ने विरधनपुरा में चल रहे दस्तक अभियान का औचक निरीक्षण कर अभियान के संबंध में जानकारी प्राप्त की ।उन्होंने एएनएम एवं आशा से दस्तक अभियान के संबंध में कई प्रशन पूछे साथ ही अभियान में किन-किन बातों का ध्यान रखना है कौनसी जाँच करनी है इसकी भी जानकारी प्राप्त की । कलेक्टर ने मौके पर दल द्वारा बच्चों के परीक्षण करने के तरीके को भी देखा और दल द्वारा किये जा रहे कार्य की सराहना करते हुए उनका उत्साह वर्द्धन भी किया।
दस्तक अभियान में दल घर-घर जाकर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहा है, बच्चों का हीमोग्लोबिन की जांच डिजिटल हीमोग्लोबिन मीटर द्वारा की जा रही है एवं अभियान के दौरान अन्य 10 गतिविधियां भी 0 से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों के लिए की जा रही है।
इस दौरान सीएमएचओ श्री यूपीएस कुशवाह,महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अब्दुल ग़फ़्फ़ार सहित उपस्वास्थ केंद्र पर पदस्थ डॉक्टर,बीएमओ,एएनएम एवं आशा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां