कलेक्टर ने आंगनबाड़ी केंद्र पहुँच बच्चों को दिए जा रहे नाश्ते की गुणवत्ता देखने के साथ अन्य व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने आंगनवाड़ी में बच्चों के साथ बैठ,नाश्ता-भोजन सहित अन्य दी जा रही सुविधाओं के संबंध में बात की
गिरजेश पचौरी पत्रकार मेहगांव मो.9926264754
भिंड कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने विरधनपुरा आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन किया। उन्होंने आंगनबाड़ी में बच्चों के लिए बनाए गए नाश्ते की गुणवत्ता की जांच की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र पर सफाई, बच्चों को पर्याप्त मात्रा में नाश्ता और मध्यान्ह भोजन सहित अन्य पोषण आहार सामग्री का वितरण समय पर और नियमित रूप से किया जाए।इसी के साथ उन्होंने बच्चों के लिए आमला कैंडी एवं आइअर्न फ़ॉलिक सिरप भी वितरित किए।
कलेक्टर ने आंगनवाड़ी में बच्चों के साथ बैठ नाश्ता-भोजन सहित अन्य दी जा रही सुविधाओं के संबंध में बात की ।इस दौरान सीएमएचओ श्री यूपीएस कुशवाह,महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री अब्दुल ग़फ़्फ़ार सहित उपस्वास्थ केंद्र पर पदस्थ डॉक्टर,बीएमओ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे

More Stories
सोनू पुरोहित को ब्लॉक अध्यक्ष अटेर बनाए जाने पर हार्दिक बधाई
खुश खवरी बड़े ही हर्ष एवं खुशी का बिषय है कि
निर्माण कार्यों को मौके पर उपस्थित रहकर समय-सीमा और पूरी गुणवत्ता के साथ कराएं – कलेक्टर