*जूनियर्स को एक लाइन मैं खड़ा करके शुरू करदी थप्पड़ो की बरसात *
मध्यप्रदेश के रतलाम स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का मामला सामने आया है। जहां सीनियर छात्रों ने हॉस्टल के रूम के बाहर जूनियर छात्रों को कतार में खड़ा करके रैगिंग ली। सीनियरों ने जूनियरों को थप्पड़ मारे। इतना ही नहीं वार्डन डॉ अनुराग जैन से 20 सीनियर स्टूडेंट्स ने बदतमीजी की। फोन पर शराब की बोतले तक फेंक डाली। बता दे मध्य प्रदेश में यह रैगिंग का कोई नया मामला नहीं है इससे पहले इंदौर के सरकारी कॉलेज में भी रैगिंग का मामला सामने आया था।


जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज में ये रैगिंग का मामला दो-तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। जिसका वीडियो सामने आने के बाद कॉलेज की अनुशासन समिति पूरे मामले की जांच में जुट गई है। समिति ने दोषी सीनियर छात्रों पर कार्रवाई की बात तो कही, लेकिन अब तक कुछ किया नहीं। मेडिकल कॉलेज मैनेजमेंट ने वीडियो पर खुद ही संज्ञान लेते हुए अनुशासन समिति को जांच के लिए कहा है।
बताया जा रहा है कि वीडियो रैगिंग का वीडियो वहां मौजूद एक छात्र ने बनाया। और फिर दिल्ली में इसकी शिकायत भी की गई। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि 6 से ज्यादा जूनियर छात्रों को लाइन में खड़ा करके सीनियर उन को थप्पड़ जड़ रहे हैं
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त