ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति

भौंरा के रामपुर भतौड़ी वन डिपो के पास अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा बीती रात गौ तस्करों की 3 गाड़ियों को रोका गया। उनमें 16 मवेशी भरकर ले जाए जा रहे थे। उन्हें पुलिस को सौंपा है। जिसके बाद गोवंश को गोशाला पहुंचाया गया। पुलिस द्वारा मामले में कार्रवाई की जा रही है।
इसके साथ ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस से हर्षित और राजकुमार के विरुद्ध शिकायत भी की है। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि हर्षित अपने आप को बजरंग दल का अध्यक्ष एवं राजकुमार पुलिसकर्मी बताकर गोवंश तस्करों से अवैध वसूली करते हैं। पैसा लेकर उनके द्वारा गोवंश तस्करी करने वाले वाहनों को निकाला जाता है। ऐसा करके वह हिंदू संगठनों को सामाजिक रूप से बदनाम कर रहा है।
वातविकता यह है कि वह संगठन में किसी पद पर नहीं है। संगठन से उसका कोई लेना देना नहीं है। उनके खिलाफ अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल द्वारा ठोस कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन सौंपते समय मुख्य रुप से पवन यादव, शुभम चौरे, विशाल मालवीय, विकास चौरे, संजय नामदेव, श्याम राठौर, विभाग अध्यक्ष जगबीर राजवंशी, अभिषेक यादव, अखिल पटेल, दिलीप सराठे, राहुल कहार व अजय वर्मा उपस्थित थे
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल