*नकली सीमेंट के बड़े कारोबार का खुलासा हुआ, नकली सीमेंट बनाकर उसकी सप्लाई उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर की जा रही थी*.

रीवा. मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सीमेंट में अवैध रूप से मिलावट का बड़ा कारोबार किया जा रहा था. रीवा जिले की गढ़ थाना पुलिस ने बीते सोमवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए नकली सीमेंट का कारोबार करने वाले मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा कारोबार से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर पूछताछ की गई है. दरअसल बीते दिनों पुलिस द्वारा अधिक मात्रा में नकली सीमेंट का जखीरा बरामद किया गया था, जिसमें मुख्य आरोपी फरार हो गया था, जिसकी तलाश करते हुए आज पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है.
बीते दिनों रीवा जिले की गढ़ थाना पुलिस के द्वारा असली सीमेंट में राखड़ मिलाकर उसे नकली सीमेंट बनाकर बेचने की जांच की जा रही थी. इसके बाद पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में नकली सीमेंट का जखीरा पकड़ा था. इस कारोबार में शामिल मुख्य आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले ही मौके से फरार हो गया था, जिसकी तलाश करते हुए सोमवार को कई दिनों बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है, जिससे अब पूछताछ की गई है.
बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा असली सीमेंट के पैकेट में राखड मिलाकर उसे उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर सप्लाई की जाती थी. इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने कुछ दिन पहले ही 5 ट्रक सहित एक पिक अप वाहन मे लादे नकली सीमेंट को बरामद करते हुए कार्रवाई की थी. रीवा के एएसपी अनिल सोनकर ने बताया कि सीमेंट में राखड़ मिलाकर बेचने का मुख्य आरोपी फरार था, जिसे मुखबिर की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी के तार पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश से भी जुड़े हो सकते हैं. पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है. संभावना जताई जा रही है कि मामले में जल्द ही कुछ अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी की जा सकती है.
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त