डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर सौरभ गुर्जर इन दिनों अपने गृह नगर डबरा मे है उन्होंने देव धनी सरकार मंदिर पहुंचकर देवधनी सरकार के सामने मत्था टेक देवधनी सरकार और रुद्र आदित्याज महाराज का आशीर्वाद लिया है।
डबरा:- डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर सौरभ गुर्जर इन दिनों अपने गृह नगर डबरा में है और यहां पर उन्होंने आज देवधनी मंदिर डबरा पहुंचकर देवधनी सरकार के दर्शन कर रुद्र अदित्याज महाराज का आशीर्वाद लिया है।
गौरतलब है कि सौरव गुर्जर आज दुनिया के पटल पर डबरा और भारत देश का नाम रोशन कर रहे हैं। सौरभ गुर्जर डब्ल्यूडब्ल्यूई रेसलर के साथ एक कुशल अभिनेता भी हैं जो महाभारत जैसे सीरियल में भीम का किरदार निभा चुके हैं डबरा की गलियों में पले बड़े हुए सौरभ गुर्जर धर्म और ईश्वर में भी बहुत आस्था रखते है जिसकी झलक हम सभी डब्ल्यूडब्ल्यूई की फाइट में सौरभ के लुक में साफ देख सकते है। डबरा पहुंचने पर जहां सौरभ गुर्जर अपने मित्र मंडली से मिल रहे हैं तो वहीं देवी स्थानों पर जाकर देव आशीर्वाद भी ले रहे हैं और अपनी इस सफलता के पीछे का राज भी सौरभ सभी को यही बताते है।
More Stories
“छोटे व्यवसायियों के लिए खुशखबरी: दीपावली पर कर मुक्त होंगे मिट्टी के दीपक”
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
शहर के बाजारों में छाई दीपावली की रौनक