*सप्ताह भर से दे रहा था धमकी,नाम लेकर बुलाया और मार दिया गोली*

जौनपुर, 04 अगस्त : जौनपुर जिले में मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनियांव गांव में बीती रात में एक अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक जफराबाद थाना क्षेत्र के महरुपुर गांव का रहने वाला था, जो 25 साल से अपनी बहन के घर पर ही रहता था। रात में गोली चलने की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक के भतीजे ने जमीनी विवाद में उसको गोली मारी थी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जौनपुर जिले के जफराबाद थाना अंतर्गत महरूपुर गांव के रहने वाले 45 वर्षीय अतुल सिंह पुत्र कृष्ण देव सिंह 25 वर्षों से अपनी बहन के घर मीरगंज थाना क्षेत्र के बभनियाव गांव में रहते थे। मृतक के जीजा ने बताया कि अतुल की भूमि को उसके बड़े भाई सुमंत ने अपनी पत्नी के नाम से फर्जी तरीके से बैनामा करवा लिया था। उसी मामले में अतुल ने मुकदमा दर्ज कराया था। सूरज को लगा कि बैनाम रद्द हो सकता है, इसी के कारण सूरज सिंह पिछले एक सप्ताह से अपने चाचा अतुल को जान से मारने की धमकी दे रहा था।
बीती रात्रि में करीब 1:30 बजे सूरज सिंह अपने मित्र के साथ बभनियांव गांव में पहुंचा। वहां पहुंचने के बाद दरवाजा खटखटा कर उसने अतुल सिंह के बारे में पूछताछ किया। अतुल सिंह के आने पर उसने कुछ पूछे बगैर अतुल के सिर में असलहा सटाकर गोली मार दी। गोली चलने की आवाज सुनकर वहां अफरा-तफरी मच गई। गोली मारने के बाद सूरज और उसका मित्र बोलेरो में बैठ कर जंघई की तरफ फरार हो गए।
More Stories
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही – भारी मात्रा में माओवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गये विस्फोटक सामग्री बरामद।
रहटगांव पुलिस द्वारा 72 घंटे में किया अंधे का तरीका खुलासा