करणसिंह जमरा रिपोर्टर
*ग्राम पंचायत रिगोल में चला युवा सरपंच का जादू*



आज के दौर में युवा जहां आईएएस, आईपीएस और बड़ी-बड़ी निजी कंपनियों से लेकर खेलों में अपना भविष्य बना अपने क्षेत्र का नाम गौरवान्वित कर रहे है। वही अब बड़ी संख्या में युवा सीधे राजनीति में एक विजन के साथ भी आ रहे है। यही कारण है कि जिले में हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य से लेकर सरपंच पद पर युवा मैदान में उतरे। इनके जोश पर ग्रामीणों ने भी तान कर ठप्पा लगाया। और इनको ग्राम पंचायत से लेकर जिला पंचायत की जवाबदेही सौंप दी।
हम बात कर रहे हैं अलीराजपुर जिले के आजाद नगर तहसील के ग्राम पंचायत रिगोल की वहां पर सरपंच पद के लिए महेश भूरिया ने नामांकन दाखिल किया था और वहां की जनता ने महेश भूरिया के पक्ष में वोट डालकर विजय किया गया है



More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल