पंचायत चुनाव और उसके नतीजे भले ही आ गए, लेकिन मप्र में चुनावी रंजिश का खून-खराबा अभी भी जारी है। जबलपुर के बेलखेड़ा में एक युवक को गोली मार दी गई। इस वारदात का आरोप चुनाव हारने वाले प्रत्याशी पर लग रहा है। ग्रामीण इलाके में हुई इस घटना के बाद तनाव की स्थिति भी बनी, लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना पावला गांव में हुई। जहाँ चुनाव में विजयी सरपंच कमलेश लोधी के समर्थक रंजीत को निशाना बनाया गया। कमलेश ने प्रेम पटेल को चुनाव में हराया था। जिसके बाद रंजीत और प्रेम के बीच कुछ विवाद हुआ था। इसी बात की रंजिश रखते हुए प्रेम अपने साथियों के साथ रंजीत के घर पहुंचा। बात करने के बहाने उसे घर से बाहर बुलाया और हमला कर दिया। घटना में रंजीत के पैर में गोली लगी है। जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया।
घटना के बाद आरोपी प्रेम पटेल और उसके साथी फरार हो गए। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही हैं। वही इस घटना के बाद गांव में कुछ देर के लिए तनाव के हालात भी बन गए। लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को संभाला। क्षेत्रीय लोगों ने आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। वही हमलावरों पर यह आरोप भी लग रहे है कि उन्होंने ग्रामीणों को वारदात के सिलसिले में किसी भी तरह के बयान न देने के लिए धमकी भी दी। फिलहाल गांव में अब शांति है और सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किया गया है।
More Stories
हवलदार के भाई की हत्या के आरोपी को ग्वालियर पुलिस ने चार घंटे के भीतर शॉर्ट एनकाउंटर में धर दबोचा
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग, जिला–ग्वालियर की कार्यवाही
चेकिंग : वाहन चेकिंग मे अमझेरा पुलिस ने पकडे टांडा के दो चोर,उनके कब्जे से लाखों रुपये की 14 मोटरसाइकिल की जप्त