
कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे को लेकर आज राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन कर रही है. अभी से ही कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया है. शासन व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किये हैं. एहतियात जगह-जगह बैरिकेड्स लगाए गये हैं. वहीं, प्रदर्शन के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किये जा रहे हैं
नई दिल्ली में पार्टी कार्यालय में काफी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचने लगे हैं. विरोध- प्रदर्शन को लेकर पूरी तैयारी की गयी है. नई दिल्ली में अकबर रोड पर बैरिकेड्स लगाए गए हैं. जंतर-मंतर को छोड़कर नई दिल्ली जिले के पूरे इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दी गयी है.

More Stories
गो माता के सम्मान में बजरंग दल मैदान में देखिए खबर
ग्वालियर मेले में पुरुष व महिला पहलवानों की होंगीं अलग-अलग रोमांचक कुश्तियां