
गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील के बहनोई सलीम फ्रूट पर एनआईए ने कार्रवाई की है। सलीम फ्रूट दाऊद की डी कंपनी के सहयोगी रहे हैं। सलीम पर कंपनी की आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए टेरर फंड जुटाने के अपने साले छोटा शकील के नाम पर धन उगाही के आरोप हैं।
एनआईए ने डी कंपनी की गतिविधियों से संबंधित एक मामले में गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी छोटा शकील के बहनोई मोहम्मद सलीम मोहम्मद इकबाल कुरैशी उर्फसलीम फ्रूट को गिरफ्तार किया है। 3 फरवरी को उनके खिलाफ स्वत: संज्ञान लेते हुए एनआईए ने मामला दर्ज कराया था। सलीमो को दाऊद की कंपनी डी कंपनी का करीबी सहयोगी माना जाता है।
मुंबई के ग्रांटरोड इलाके में रहने वाले मोहम्मद सलीम मोहम्मद इकबाल कुरेशी उर्फ सलीम फ्रूट के घर एनआईए ने छापेमारी की। अधिकारियों की मानें तो इस दौरान कुछ दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। जिनका गहनता से अध्ययन किया जा रहा है।
एजेंसी ने बताया कि डी कंपनी के करीबी सहयोगी सलीम फ्रूट ने डी कंपनी की आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए टेरर फंड जुटाने के लिए प्रॉपर्टी डीलिंग और विवाद निपटान के माध्यम से छोटा शकील के नाम पर भारी मात्रा में धन उगाहने में सक्रिय भूमिका निभाई।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआईए ने दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील के विरुद्द एक एफआईआर दर्ज कराया है। जिसमें दोनों पर भारत में आतंकी हमले की साजिश रचने आरोप है। प्राथमिकी में आगे कहा गया है कि दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील ने पाकिस्तान से भारत में दंगे भड़काने की साजिश रची थी। दाऊद और छोटा शकील ने अपने मंसूबों को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान की स्पेशल यूनिट बनाई थी। जिसका काम भारत के राजनेताओं को निशाना बनाना था।
More Stories
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल
पांचो दिशाओं से पाकिस्तान की घिरती तबाही — आतंक, विद्रोह और भीड़तंत्र के बीच बिखरता राष्ट्र
जैश-ए-मोहम्मद की नई चाल — महिला विंग का गठन और बदलती आतंक रणनीति का खतरनाक संकेत..