*अमरवाड़ा एनएसयूआई ने स्कूल के समय बदलने को लेकर बी.ओ , वी आर सी को दिया ज्ञापन*
अमरवाड़ा – अमरवाड़ा विधानसभा
एनएसयूआई ने स्कूलों में व्याप्त समस्याएं जैसे कि शासन के द्वारा तुगलकी फरमान जारी किया गया है जिसमें स्कूलों को सुबह 9:00 से 5:00 तक लगने के आदेश मिले हैं जिससे ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले छात्र छात्राओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है अमरवाड़ा विधानसभा में छात्र-छात्राओं गांव से आते हैं जिनकी बस 11 11:30 आती है अब बस फिर पहुंच पाते हैं लेकिन 9:00 समय होने से छात्र-छात्राएं कैसे स्कूल जिससे उनको उनके परिवार के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वर्तमान में ज्ञापन देने वालों में सांसद प्रतिनिधि एनएसयूआई प्रभारी भूपेंद्र सिंह पटे
ल विधानसभा समन्वय वसीम खान विधानसभा अध्य्क्ष हिमालय डेहरिया विधानसभा महासचिव संकेत डेहरिया विधानसभा आदिवासी प्रकोष्ट अध्य्क्ष ललित कमरे एन एस यू आई अध्य्क्ष शिबू पटेल महाविद्यालय एन एसयूआई से सीताराम नागवंशी उत्कृष्ट विद्यालय अध्य्क्ष राहुल पटेल अकिलेश वर्मा गोरी शंकर वर्मा महाविद्यालय अध्यक्ष लक्ष्मण वर्मा युवा कॉलेज कार्य के अध्यक्ष गोपाल मालवीय आकाश वर्मा उपाध्यक्ष अभिमन्यु डेहरिया एनएसयूआई के पदाधिकारी उपस्थित थे।।।ni
More Stories
ग्राम पंचायत खजरी अंतू के पूर्व सरपंच एवं कृषक दुर्गा प्रसाद यादव की सड़क दुर्घटना में हुई मौत
*‼️छिन्दवाड़ा विशेष पुलिस टीम ने 05 वर्षों से फरार एक्सीडेंट के प्रकरण में वांछित 5,000/- रुपये ईनाम उद्घोषित फरार स्थायी वारंटी को किया गिरफ्तार।
उमरेठ तहसील क्षेत्र के ग्राम खजरी अंतू (चाकाढाना) पहुंचे उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र शुक्ला जी