विधायक सुनील उइके के हाथों उच्च स्तरीय पानी की टंकी का भूमिपूजन
ई
पंचायतो में ग्रामीणों के किए बर्तनों की सौगात
दमुआ / डुंगरिया / रामपुर
आजादी के 75 वर्ष यानि अमृत महोत्सव पर क्षेत्र के विधायक सुनील उइके ने दमुआ नगरीय निकाय के साथ ग्रामपंचायतो पनारा ,माली राखीकोल और रामपुर के वाशिन्दों को निर्माणकार्यो ,उच्चस्तरीय पानी की टँकीयो और सामूहिक आयोजनों के लिए बर्तनों की सौगात देकर निहाल कर दिया । उन्होंने आज ग्राम पंचायत पनारा औऱ रामपुर में पानी की उच्च स्तरीय टँकी निर्माण का भूमिपूजन किया तो ग्राम पंचायतो पनारा ,माली और राखीकोल के वाशिन्दों को बर्तनों की सौगात दी । निकाय दमुआ के अलग अलग वार्डो में होने वाले ग्यारह निर्माण कार्यो का उन्होंने भूमिपूजन भी किया । इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र का चहुँमुखी विकास मेरी प्राथमिकता है ।मै चाहता हूँ कि विधानसभा हरेक शहर और गाँव पानी की समस्या से ही नही बल्कि हर तरह के संकट से मुक्ति पाए इसके लिए हर संभव प्रयास करता रहूंगा । पनारा में उच्च स्तरीय टँकी के भूमिपूजन के दौरान उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र की पानी की समस्या मेरे जेहन में उस वक्त भी थी जब मैं परासिया से जिला पंचायत सदस्य था । उन्होंने बताया मैंने ही मंधान डेम से पालाचौरई तक पेयजल पूर्ति योजना को विस्तारित कर डुंगरिया और पनारा ग्रामपंचायतों को इसमे जुड़वाया ताकि इस क्षेत्र के लोगो की पानी की समस्या का स्थायी समाधान निकल सके । आज उसी शुभ कार्य के शुभारम्भ की घड़ी है । आम जनता से उन्होंने कहा कि समझिए कि कुछ ही महीनों में आपके सपने साकार होने जा रहे है । यहाँ उन्होंने ग्राम पंचायत में सामूहिक आयोजनों के लिए बर्तनों की सौगात भी दी । बर्तनों की सौगात के बारे में उन्होंने बताया कि इस योजना की जरूरत सबसे पहले जुन्नारदेव की ग्रामीण जनता की ओर से उठी थी जिसका लाभ आज प्रदेश भर की उन सभी आदिवासी ब्लाको को मिल रहा है जहाँ ज़्यादातर आदिवासी समाज बसता है ।इसका श्रेय उन्होंने अपने नेता पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ को दिया कहा यह योजना पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की दूरगामी सोच का परिणाम है। इस दौरान उनके साथ सह पर्यवेक्षक कमल मदान दमुआ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद निरापुरे, नगर पालिका अध्यक्ष सुभाष गुलबाके जनपद उपाध्यक्ष सोहन सरेेेयाम कांग्रेसी नेता सुनील वर्मा , कांग्रेस दमुआ नगर अध्यक्ष राजू सोलंकी, राम सिंह कैलाश गुप्ता डालचंद साहू राम चरण वर्मा मोहन विश्वकर्मा सरपंच दशरथ राउतिया कादर खान, भागवती धुर्वे ,गोपाल राय देवराज साहू सुनील पाल, रमाकांत अशोक, इसरार, देवेन्द्र कुमरे, सोनू डेहरिया, पप्पू विश्वकर्मा, मुकेश धुर्वे , श्रीमति रमिया नर्रे सरपंच रामपुर, जनप्रतिनिधि गण एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। जुन्नारदेव से दीपक श्रीवास्तव की रिपोर्ट

More Stories
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ गांडेय विधायक श्रीमती कल्पना मुर्मू सोरेन ने रांची के मोरहाबादी मैदान में JSSC द्वारा आयोजित CGL परीक्षा में चयनित 1,910 अभ्यर्थियों के ऐतिहासिक नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में शामिल हुई ।
समई पंचायत में खुलेआम वोट खरीदने का आरोप, कमल धावा से बंटी शराब
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जुन्नारदेव में एक गर्भवती माता ने चार बच्चे को जन्म दिया।