इरफान अन्सारी रिपोर्टर
*थाना प्रभारी रविन्द्र कटारे द्वारा आगामी त्योहारों को सादगी एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु आम जनता से की अपील*।

थाना प्रभारी रविन्द्र कटारे द्वारा आगामी त्योहारों को सादगी एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने हेतु आम जनता से की अपील
इऱफान अन्सारी उज्जैन
9425096974
आगामी त्यौहारो को मनाए जाने के साथ शहर मे कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु उज्जैन पुलिस द्वारा किए जा रहें है भरसक प्रयास
पुलिस अधीक्षक उज्जैन सत्येन्द्र कुमार शुक्ल के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ. इंद्रजीत बाकलबार के कुशल मार्गदर्शन में उज्जैन शहर के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण व थाना प्रभारी
खाराकुआं
थाना प्रभारी रविन्द्र कटारे
, द्वारा थाना क्षेत्रों में शांति समिति की बैठक ली गई ।
बैठक में शहर के प्रत्येक वर्ग के गणमान्य सदस्य/प्रतिनिधि/आयोजक को शामिल किया गया व पुलिस प्रशासन द्वारा सुनिश्चित कीए गए निर्देशों के संबंध में अवगत कराया गया ।आगामी सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाये जाने के संबंध में दिशा- निर्देश दिए गए ।
मीटिंग में पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए निम्न दिशा निर्देश
किसी भी समारोह के मनाए जाने से पूर्व सूचना देनी होगी एवं शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखकर समारोह का आयोजन किया जावे ।
उच्चतम न्यायालय द्वारा जारी की गई गाइडलाइन अनुसार ही साउंड सिस्टम का प्रयोग समारोह में किया जाना चाहिए।
जुलूस/रैली में किसी भी प्रकार के हथियार का प्रयोग नहीं किया जाएगा, अन्यथा हथियार रखने वालों पर सख्त कार्रवाई की जावेगी।
किसी भी प्रकार के जुलूस/जलसे के कारण यातायत व्यवस्था अवरुद्ध ना हो।
उज्जैन पुलिस के सहयोग हेतु वालेंटियर्स उपलब्ध करावे।
संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु या गतिविधि के दिखाई देने पर तत्काल संबंधित थाने या शांतिदूत हेल्पलाइन नंबर (7049119001) पर सूचित किया जावेगा।
आम जनता से की अपील
पुलिस प्रशासन उज्जैन द्वारा कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने के लिए आम जनता से अपील की गई, साथ ही यह संदेश दिया गया कि *सोशल मीडिया (फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम आदि)* पर भ्रामक प्रचार प्रसार करने वाले एवं सद्भाव बिगाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी से कडी कानूनी कार्रवाई की जावेगी।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल