ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति

भोपाल-नागपुर नेशनल हाईवे के पहावाड़ी जोड़ पर रविवार शाम को भीषण हादसा हो गया। एक ट्रक चालक ने सड़क से जा रहे एक बाइक सवार को कुचल दिया। इससे मौके पर ही बाइक सवार की मौत हो गई। बताया जाता है कि ट्रक को बाद में भौंरा में पकड़ लिया गया। बताया जाता है कि वह 8 बहनों का इकलौता भाई था। आज भी वह बहन के घर से ही वापस लौट रहा था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सिलपटी निवासी रामचरण उपराले (32) अपनी बाइक से जा रहा था। इस बीच बैतूल की ओर से भोपाल की ओर जा रहे एक ट्रक ने बाइक को कुचल दिया। घटना पहावाड़ी जोड़ की है। टक्कर मारने के बाद ट्रक चालक ट्रक को भगाकर ले जा रहा था। सूचना मिलने पर उसे भौंरा में पुलिस ने पकड़ लिया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।

More Stories
🔥 धमसा गांव में सरकारी लापरवाही से नीलगाय की दर्दनाक मौत, वन विभाग और पशु चिकित्सा विभाग की खुली पोल
बुरहानपुर में नवीन पावरलूम क्लस्टर ने लिया मूर्तरूप, विधायक अर्चना चिटनिस की पहल से बुनकरों को मिलेगा नया औद्योगिक केंद्र
गौरवमयी सेवा निवृत्ति स- सम्मान समारोह ख़ामढ़ाना-गुबरेल