ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति

नगर पालिका में सोमवार को हुए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष चुनाव में भाजपा की ओर से हुई क्रास वोटिंग में चुनाव हारने के बाद नाटकीय मोड़ आया। शाम 5:30 बजे के दरमियान भाजपा के 9 पार्षदों में से 8 पार्षद एसडीएम को संबोधित लिखित इस्तीफा लेकर नगर पालिका के सभा कक्ष में मौजूद एसडीएम के पास पहुचे।जहां पर 8 भाजपा पार्षदों ने सीएमओ नितिन बिजवे को लिखित इस्तीफा दिया। पार्षद वर्षा गढेकर,अजय यादव ने एसडीएम एवं चुनाव की पीठासीन अधिकारी एसडीएम राजनंदनी शर्मा से कहा कि निर्वाचन में अनियमितता हुई है। वोटिंग के दौरान मतपत्र में ओवर राइटिंग हुई है। जिसे लेकर उन्होंने आपत्ति भी जताई थी। लेकिन आपत्ती का निराकरण नही किया गया। जिससे वे लोग इस्तीफा दे रहे है। जिस पर एसडीएम एवं पीठासीन अधिकारी ने कहा कि चुनाव की वीडियो रिकार्डिंग हुई है। कोई अनियमितता नही हुई है।उन्होंने निर्वाचित अध्यक्ष,उपाध्यक्ष को प्रमाण पत्र भी दे दिए है। पीठासीन अधिकारी ने फैसला दे दिया है। अब वे इसके खिलाफ हाइकोर्ट में जा सकते है। वहीं इस्तीफा लेने से पहले सीएमओ नितिन बिजवे ने बताया निर्वाचन के प्रमाण पत्र देने के बाद नियमानुसार पार्षदों को इस्तीफा अध्यक्ष को दिया जाना चाहिए। अध्यक्ष इस्तीफा कलेक्टर को भेजेंगे। जिस पर कलेक्टर विचार करेंगे। वहीं पार्षद कलेक्टर को भी स्वयं जाकर इस्तीफा दे सकते है। पार्षदों द्वारा दिए गए लिखित इस्तीफे में बताया कि वे अपनी स्वेच्छा एवं स्वविवेक से नगर पालिका परिषद मुलताईं के पार्षद पद से इस्तीफा दे रहे है। पार्षद वर्षा गढेकर,अजय यादव,पंजाब चिकाने, कुसुम पाठेकर,शिल्पा शर्मा, रितेश विश्वकर्मा,महेंद्र (पिल्लु) जैन,डॉ जीए बारस्कर ने अपने इस्तीफे दिए
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल