विशाल भौरासे रिपोर्टर

बैतूल।किसानों द्वारा वर्तमान में बोई गई फसलों में होने वाले कीट एवं रोगों के लक्षण की जानकारी एवं उपचार की सलाह देने के लिए ग्राम पंचायत के क्लस्टर मुख्यालय पर कार्यक्रम निर्धारित किया गया है।
प्लांट क्लीनिक दल द्वारा 10 अगस्त को प्रथम पाली में प्रात: 10.30 बजे से विकासखंड मुलताई की क्लस्टर ग्राम पंचायत जौलखेड़ा में प्लांट क्लीनिक आयोजित की जाएगी, जिसमें ग्राम पंचायत भिलाई, निरगुड़, हेटीखापा, जौलखेड़ा, सर्रा, खतेड़ाकला, बोथिया, एनस, मोही एवं डिवटिया के किसान भाग लेंगे।
द्वितीय पाली में दोपहर 2.30 बजे से विकासखंड मुलताई की क्लस्टर ग्राम पंचायत डहुआ में प्लांट क्लीनिक आयोजित की जाएगी, जिसमें ग्राम पंचायत डहुआ, कपास्या, बांडियाखापा, बरखेड़, पिपरिया, खैरवानी, सावरी, सेमरिया पांढरी, जाम एवं बघोली बुजुर्ग के किसान भाग लेंगे।
उक्त प्लांट क्लीनिकों में कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ. आरडी बारपेटे, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री सुरेन्द्र परहाते एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री एके पारधी द्वारा किसानों की कीट-व्याधि के संबंध में समस्या का समाधान किया जाएगा।
प्लांट क्लीनिक दल द्वारा 10 अगस्त को प्रथम पाली में प्रात: 10.30 बजे से विकासखंड घोड़ाडोंगरी की क्लस्टर ग्राम पंचायत पाढर में प्लांट क्लीनिक आयोजित की जाएगी, जिसमें ग्राम पंचायत पाढर, मेंढापानी, नीमपानी, पचामा, पीसाझोड़ी, डोलीढाना, जाखली, खारी, खदारा, झाडक़ुंड एवं चिखलीमाल के किसान भाग लेंगे।
द्वितीय पाली में दोपहर 2.30 बजे से विकासखंड घोड़ाडोंगरी की क्लस्टर ग्राम पंचायत रानीपुर में प्लांट क्लीनिक आयोजित की जाएगी, जिसमें ग्राम पंचायत रानीपुर, अनकावाड़ी, चिखली आमढाना, कुही, रतनपुर, मेहकार, छुरी, सीताकामथ एवं जुवाड़ी के किसान भाग लेंगे।
उक्त प्लांट क्लीनिकों में कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक डॉ. संजय जैन, अनुविभागीय अधिकारी कृषि श्री दीपक सरियाम एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री आरके उइके द्वारा किसानों की कीट-व्याधि के संबंध में समस्या का समाधान किया जाएगा।
किसानों से अपील की गई है कि उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कृषि वैज्ञानिकों से खरीफ फसलों में होने वाले रोग एवं कीट नियंत्रण के संबंध में सलाह लेकर लाभ लें। साथ ही फसल संबंधी कीट-व्याधि के नमूने लेकर अवश्य आएं, ताकि फसलों की समस्या का निराकरण किया जा सके।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल