पं.पंकज राधेश्याम दुबे रिपोर्टर





*ग्राम पंचायत मेरडोगरी कला के सरपंच/उपसरपंच द्वारा किया गया रैली का स्वागत.*।
परासिया विकास खंड का उमरेठ तहसील के अन्तर्गत आने वाला मोरडोंगरी क्षेत्र में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया गया, डीजे की धुन पर नाचते हुये युवाओ ने जय जोहार जय सेवा एक तीर एक कमान आदिवासी एक समान के नारे के साथ रैली मैं डीजे की धुन में नाचते दिखे, यह रैली ग्राम
मोरडोंगरी,ईटावा,काराबोह,
जमतरा, खजरी अंतू,भीमलढाना,से मोरडोंगरी कला उपरांत मुजावर पश्चिम रैय्यत पहुंची मोरडोंगरी कला में रैली पहुंचने पर ग्राम पंचायत मोरडोंगरी कला के सरपंच नीलेश डेहेरिया एवं उपसरपंच पंकज दुबे के द्वारा रैली का स्वागत किया गया,बड़ादेव का पूजन किया गया, एवं आदिवासी समाज के सभी बुजुर्गों का स्वागत सम्मान युवाओं के द्वारा किया गया,
उक्त कार्यक्रम में ग्राम पंचायत मोरडोंगरी कला के सरपंच नीलेश डेहेरिया, उपसरपंच पंकज दुबे
ग्राम पंचायत मोरडोंगरी कला के वार्ड पंच धनलाल मर्सकोले,गोंडी पंडा राकेश तेकाम,रामअवतार धुर्वे,देवचंद धुर्वे,विश्राम सिंह धुर्वे,कमलेश कुमरे,कमलेश धुर्वे,विक्की मर्सकोले,संतराम मर्सकोले,महेश धुर्वे,दिलीप ठाकुर,कलीचंद धुर्वे,कृष्णा सल्लाम, कृपाराम वाडिवा, राजकुमार वाडिवा,सब्बीलाल उईके,मानकलाल वाडिवा, आदि के विश्व आदिवासी दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।
*जिला सचिव पत्रकार विकास परिषद उमरेठ तहसील न्यूज़ 24×7 इंडिया से पत्रकार पं.पंकज राधेश्याम दुबे की रिपोर्ट मो.नं.9575878231🎤🎤🎤🎤🎤*
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल