सवारी उतारने के लिए बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया।
अयोध्या से स्नान कर गोरखपुर व आस-पास के श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गुरुवार को छावनी कस्बे में राम जानकी तिराहे के पास बस से टकरा गई। सवारी उतारने के लिए बस चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। तभी पीछे चल रही पिकअप उसमें टकरा गई। इस घटना में बीस लोगों के घायल हो गए ।घायलों को हरैया पीएचसी ले जाया गया।

जानकारी के मुताबिक,गोरखपुर के झंगहा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव व देवरिया जिले के उनके रिश्तेदार श्रद्धालु अयोध्या स्नान-ध्यान के लिए गए थे। बृहस्पतिवार की सुबह पिकअप से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि छावनी कस्बे में अयोध्या से बस्ती की तरफ जा रहे बस के चालक ने राम जानकी तिराहे पर सवारी उतारने के लिए अचानक ब्रेक लगा। तभी पीछे चल रही पिकअप उसमें टकरा गई। घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल भेजा।
घायल होने वालों में गोरखपुर के झंगहा थानांतर्गत कोल्हुआ निवासी पाला (95) पत्नी भगवान, गुलाबी देवी (45) पत्नी अमरनाथ गुप्ता, तारा (55) पत्नी अछैवर, सुनीता (45) पत्नी वृजमोहन, किरन (35) पत्नी रामदेव, पारस गुप्ता (65) पुत्र मथुरा, बिन्दु (55) पत्नी बलवंत, बलवंत (60) पुत्र नरेश, जयनाथ पुत्र महादेव, फूलवती (80) पत्नी परमहंस, इसी थाने के वरपैना निवासी मैना (60) पत्नी जगदीश, डेबरी निवासी चम्पा (56) पत्नी रामआशीष, हरिलाल (59) पुत्र राममिलन, बह्मपुर निवासी बच्ची देवी पत्नी दीनालाल, इटौआ निवासी चम्पा पत्नी सुखपाल के अलावा बर्फी देवी पत्नी तेरस गुप्ता निवासी पचरी चौराहा देवरिया, सुनीता (48) पत्नी रामहरक निवासी मझरिया रुद्रपुर देवरिया, प्रेमा (85) पत्नी रामचंदर निवासी बैखना देवरिया, गौरीबाजार देवरिया निवासी लालमती पत्नी हरीराम और मीना पत्नी प्रभुनाथ शामिल हैं।
More Stories
मथुरा जिले मे महिला शिक्षिकाओं के उत्पीड़न और सेवा समाप्ति नोटिस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने अपनाया सख्त रुख
यूपी विधानसभा में गुटखा कांड!
ग्वालियर के थाना भितरवार क्षेत्र में सवारी ऑटो के अनियंत्रित होकर पलट जाने घायल हुए व्यक्ति को डायल-100 एफ आर व्ही ने अस्पताल पहुँचाया