नशा नाश की जड़ शैलेन्द्र रावत।
ग्वालियर:- मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं नशा मुक्ति अभियान के तहत आज डबरा ग्लोरी स्कूल में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं और स्कूल स्टाफ ने शपथ ली हम अपने पड़ोस में ना नशा करने देंगे ना ही नशा से संबंधित मादक पदार्थ बिकने देंगे विद्यालय के डायरेक्टर शैलेंद्र सिंह रावत ने छात्र- छात्राओं को बताया कि हमें चरस, अफीम, गांजा ,गुटखा मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए और घर पर जाकर माता-पिता को प्रेरित करें पड़ोस में रहने वाली अपन पड़ोसियों को प्रेरित करें जागरूक करें नशा के कई दुष्परिणाम सामने आते हैं जो बहुत ही घातक रूप ले लेते हैं नशा से घर में गृह क्लेश फैलता है कई तरह की नाना प्रकार की बीमारियां होती हैं अच्छा खासा घर बेघर हो जाता है ।।
आप सभी बच्चे हमारे लिए स्वामी विवेकानंद का रूप है संस्कार और अनुशासन आप में कूट-कूट कर भरा है अपने अड़ोस पड़ोस घरवाले और दोस्त को सभी को नशे का त्याग करवाएं । ।
विद्यालय छात्र छात्राओं के साथ
डबरा ग्लोरी स्कूल डायरेक्टर शैलेंद्र सिंह रावत , अभिलाषा गुप्ता, मुकेश शिवहरे, पूजा शर्मा, सुनीता चौहान, रिंकू रावत, मेघा शर्मा, रश्मि शर्मा, रेखा ठाकुर, ज्योति गुप्ता, महिमा गुप्ता , पूनम लक्ष्यकार, खुशी शर्मा , शालू यादव, संध्या बाथम, गोलू रावत रितु भार्गव सुखदेवी बघेल, शांति जाटव, राजपाल बघेल आदि जागरूकता रैली में सम्लित हुए है।
More Stories
“छोटे व्यवसायियों के लिए खुशखबरी: दीपावली पर कर मुक्त होंगे मिट्टी के दीपक”
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
शहर के बाजारों में छाई दीपावली की रौनक