ब्यूरो चीफ संतोष प्रजापति


फाइनेंस कंपनी वाले गाड़ी सीज करने के नाम पर कर रहे गुंडागर्दी।
बैतूल।विगत कुछ दिनों पहले प्रमोद ढोकले ने महिंद्रा कंपनी की जायो मिनी ट्रक महिंद्रा कंपनी से खरीदी थी जो की चोला मंडल फाइनेंस कंपनी एवं से फाइनेंस करवाई थी
वही कुछ दिन पहले हरदा रोड पर अचानक गाड़ी के चारों पहिए स्टेफनी सहित रोड पर फिका गए थे जो की गाड़ी खरीदने के 6 माह बाद ही अचानक इस प्रकार का हादसा हुआ था इसकी शिकायत प्रमोद ने महिंद्रा कंपनी, और चोला मंडल फाइनेंस कंपनी को भी की थी शिकायत के पश्चात महिंद्रा कंपनी एवं फाइनेंस कंपनी द्वारा कोई जवाब वापसी नहीं आया तब उन्होंने न्यायालय में महिंद्रा कंपनी के नाम पर केस दर्ज करवाया था।जिसका केस न्यायलय में चल रहा है । इसके बावजूद चोला मंडल फयनेश कंपनी ने गाड़ी सीज करने के नाम पर फयनेश कंपनी के कर्मचारियों को न भेज कर गुंडों को गाड़ी सीज करने का काम दिया । वही गाड़ी सीज करने आए लोगों ने मेरे साथ अर्थात मेरी मां के साथ उद्दंड व्यवहार किया। उन्होंने 13 अगस्त करीब शाम 4:30 बजे गाड़ी का ताला तोड़कर क्रेन मशीन से गाड़ी खींच कर ले गए। प्रमोद ने बताया है कि गाड़ी खींचने आए लोगों में से एक भी व्यक्ति चोला मंडल फाइनेंस कंपनी का कर्मचारीनहीं था।


More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल