शेख़ आसिफ़ रिपोर्टर

खंडवा। स्वतंत्रता दिवस के दिवस की पूर्व संध्या पर सद्भावना मंच द्वारा देश भक्ति से ओतप्रोत गानों की प्रस्तुति देकर जिले के गायकों ने सबका दिल जीत लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद जैन ने की।इस अवसर पर गायक कैलाश शर्मा, रजत सोहनी,प्रदीप पास्कर, सौरभ गुप्ता, ए एन दवे, बाकोरे, लखनलाल भारद्वाज, संतोष नागरे, सलोनी सेन, कविता विश्वकर्मा आदि ने देश भक्ति के गानों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर डॉक्टर जगदीश चंद्र चौरे त्रिलोक चौधरी, राधेश्याम शाक्य, चंद्रकांत सांड, गणेश भावसार, प्रियंक पाठक, नारायण फरकले, श्रीमती रंजना जोशी, निर्मला मालवीय,सलोनी सेन, कविता विश्वकर्मा, आदि मौजूद थे।
More Stories
श्री तारा बहुउद्देशीय संस्थान नागपुर के अध्यक्ष श्रीमती. मनुजा निलेश तिवारी इनके द्वारा दिनांक 18/10/25 शनिवार को श्री. शिवगौरी नागनाथ मंदिर चंदन नगर नागपुर यह पर मोफत आरोग्य रोग निदान शिबीर का आयोजन किया गया था।
महाराष्ट्र राज्य के जिला गडचिरोली दिवाली त्योहार के पर्व पर प्रशासन द्वारा अवैध रूप से शराब पर प्रतिबंध के लिए आमजन द्वारा मांग
शालीनता से पुरस्कृत आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे द्वारा शहर में शांति व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराधों पर प्रभावी अंकुश की अनोखी पहल