इऱफान अन्सारी रिपोर्टर

15 अगस्त के दिन सबसे पहले तिरंगा यात्रा निकाल कर परिवार के साथ मनाई सालाना पार्टी,अतिथि के रूप में नई पहल नई सोच के सरपरस्त शहर काजी खलीकुर रहमान,सैयद अबीद अली मीर,शाहिद हाशमी थे,जनाब शहर काजी साहब ने इस अवसर पर कहा,यह हमार प्यारा मुल्क,यहां के हर बाशिंदे का है, तिरंगा हमारा अधिकार है,पहले मादरे वतन है, फिर हमारी मज़हब आते हैं,एकता में अनेकता का गुलदस्ता है राष्ट्र हमारा, इसीलिए तो हम सब मिलजुल कर यहां पर रहते हैं,शकेब कुरेशी एड.इसराइल खान मंसूरी ने बताया पिच 8 वर्षों से हम इसी तरह से नई पहल की सालाना पिकनिक करते आ रहे हैं,फैज अली जाफरी, और आजम खान ने सर्वप्रथम हमारे मुख्य अतिथि जो कि भोपाल से पधारे थे,पंजाब एंड सिंध बैंक के मैनेजर रवीउल हक साहब को तिरंगा भेंट किया, और सभी मेंबरों को तिरंगा भेंट दिया, और आयोजन भी किए गए जैसे बिना बोले लोगों को हंसाना,चेयर रेस, पानी में वॉलीबॉल खेलना,रेसलर गाना, छुपा छाई खेलना, पारंपरिक खेलों को लोगों ने बहुत उत्साह से खेला,तिरंगा यात्रा में शामिल हुए प्रोफेसर वाजिद कुरेशी,इंजीनियर अब्दुल हकीम खान, रिजवान खान,शेख इलियास,जावेद शेख,अब्दुल रजाक खान,रब्बानी लाला, एहतद अंसारी,लाईक़ सिद्दीकी,इम्तियाज खान, राशिद अली खान सैयद शाहनवाज अली, बरकत शेख,सलमान खान,आरिफ खान,सैयद अशद अली, मम्मू पटेल,डॉ.मुंशी खान, सैयद उबेद अली, खालिद अमत स्टोन, सलीम कुरेशी,सलीम खान,कल्लू भाई इंदौर करनाल आतिफ अंसारी,शाहिद अंसारी,अनवर मंसुरी,इमरान शेख,मजीद खान, आभार शकेब अख्तर कुरेशी नेम माना
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल