*सोमवार को गया था ससुराल,शाम के समय पेट में मार लिया चाकू*
बलिया।बलिया जिले से एक खौफनाक मामला सामने आया है। पत्नी के मायके जाने के बाद ससुराल वापस आने से इनकार करने के बाद एक पति ने खुद पर चाकू से वार कर लिया। घायल पति को देखने के बाद परिजनों और आसपास के लोगों के भी होश उड़ गए। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के बीएचयू ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा चल रही है।

बलिया जिले के कोतवाली क्षेत्र में स्थित कासिम बाजार का रहने वाला 26 वर्षीय विशाल बांसफोर पुत्र भुआल बांसफोर की पत्नी रक्षाबंधन पर अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए मायके गई थी। सोमवार को विशाल अपने ससुराल पहुंचा और पत्नी को घर चलने के लिए कहा। उसके बाद उसकी पत्नी ने आने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर विशाल नाराज हो गया और वहां से लौट आया।
स्थानीय लोगों की मानें तो पत्नी के न आने के चलते वह काफी परेशान हो गया था। सोमवार को सायंकाल उसके परिवार के लोग घर के बाहर बैठे थे उसी समय विशाल ने अपने पेट में चाकू मार लिया। विशाल द्वारा खुद के पेट में चाकू मारने की जानकारी मिलते ही परिजन वहां पहुंचे तो उनके भी होश उड़ गए। विशाल को लेकर लोग तत्काल अस्पताल में पहुंचे जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे वाराणसी के बीएचयू में स्थित ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया। इस घटना को लेकर इलाके में तरह-तरह की चर्चा चल रही है।
More Stories
अपहृत नाबालिग बालक को एक्टिवा पर बैठाकर ले जाने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अभिरक्षा में लेकर बालक को किया दस्तयाब
सुरक्षा बलों की बड़ी कार्यवाही – भारी मात्रा में माओवादियों के द्वारा छुपा कर रखे गये विस्फोटक सामग्री बरामद।
रहटगांव पुलिस द्वारा 72 घंटे में किया अंधे का तरीका खुलासा