राहुल राठोड़ रिपोर्टर



*राजोद//*निप्र* प्राप्त सूत्रों के अनुसार गत रात्रि निपावली स्थित हीरो शोरूम पर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अनजाम दिया निपावली मैं एसबी रोड पर स्थित सतगुरू हिरो शोरूम नेपावली के मैनेजर धर्मेंद्र राठौड़ दिनांक 18.08.2022 को रात करीब 7/00 बजे शोरूम को बंद करके राजगढ़ चले गये थे दिनांक 19.08.2022 सुबह करीब 04/40 बजे चौकीदार अम्बाराम मुनिया ने फोन करके बताया कि कोई अज्ञात बदमाश ने छत के ऊपर चढकर सिढियों द्वारा छत से शौरूम में घुसकर चोरी कर ली है इस पर मै नेपावली शोरूम पर आये व देखा तो शोरूम में लगी एक एल.ई.डी. जो कि पुरानी थी व नगदी सहित आईल के डिब्बे व ऑटो पार्ट्स का छोटा-मोटा सामान जिनकी तकरीबन कीमत 25 हजार रूपये की है जिनको अज्ञात बदमाश छत के ऊपर चढकर रात्रि में शोरूम के अन्दर घुसकर चुरा कर ले गये है। मैनेजर धर्मेंद्र राठौड़ ने थाने पर पहुंच कर रिपोर्ट दर्ज करवाई पुलिस प्रशासन ने मामले को संज्ञान लेते जाच शुरू की ।
More Stories
आष्टी पोलिस निरीक्षक श्री विशाल काळे निगरानी में ट्रॉफीक पुलिस की लोगसेवा में सुरक्षा की अनोखी पहल
नपा ने प्रारंभ किया हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कर्मचारियों को सौंपे झंडे
ग्राम पंचायत गोलकोट में ₹10400 की बूंदी का घोटाला: ग्राम पंचायत गोलकोट में बड़ा खेल